• शहर चुनें

पियाजियो ऐप ई-एक्स्ट्रा: क्या इस थ्री-व्हीलर को खरीदना है फायदे का सौदा?

Modified On Jan 09, 2023 06:29 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

पियाजियो ऐप ई-एक्स्ट्रा अपनी दमदार परफॉर्मेंस, पावरफुल इंजन और आसान ड्राइविंग को लेकर केटेगरी का बेस्ट कार्गो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा साबित होता है।

पियाजियो भारत का एक पॉपुलर 3-व्हीलर ब्रांड है जिसके पोर्टफोलियो में कई दमदार व्हीकल्स मौजूद हैं। पियाजियो के ऐप-ब्रांड ई-ऑटो रिक्शा को आप कार्गो और पैसेंजर कैरियर दोनों केटेगरी खरीद सकते हैं। कंपनी ने बहुत कम समय में फिक्स्ड और स्वैपेबल बैटरी ऑप्शंस के साथ व्हीकल्स की इस नई उभरती केटेगरी अपनी पकड़ मजबूत की है। 

पियाजियो की कन्वेंशनल थ्री-व्हीलर ऐप रेंज ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरों में ग्राहकों के बीच अपनी दमदार परफॉर्मेंस को लेकर काफी पॉपुलर है। ऐप ई-रिक्शा सेगमेंट में नए प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे रहा है।

यदि आप मार्केट में कार्गो डिलीवरी से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए नया ई-रिक्शा खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में ऐप ई-एक्स्ट्रा को चुन सकते हैं। यहां देखें ऐप ई-एक्स्ट्रा को चुनने की खास वजह:

विश्वसनीय व्हीकल

एक विश्वसनीय व्हीकल ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है और इससे आपको अच्छा ख़ासा प्रॉफिट भी मिलता है। एक ब्रांड जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं वह लिस्ट में सबसे टॉप पर होना चाहिए। ऐप ऑटो-रिक्शा अपनी दमदार परफॉर्मेंस को लेकर लंबे समय से ग्राहकों का विश्वास जीत रहा है। यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ऐसे में जरूरी है कि आप हमेशा एक जांचे परखे ब्रांड का चयन करें। 500 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ आने वाला पियाजियो ऐप 3-व्हीलर एक वैल्यू फॉर मनी व्हीकल साबित होता है।

पावरफुल और दमदार

ऐप ई-एक्स्टा में पावरफुल मोटर लगी हुई है जो 9.55 किलोवाट (12.8 एचपी) और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 48 वोल्ट 8 किलोवाट केपेसिटी वाली मॉडर्न लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह बैटरी 3 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इस 3-व्हीलर की ड्राइविंग रेंज 90 किलोमीटर से ज्यादा की है और टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसकी ग्रेडिबिलिटी 17% है, जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 220 मिलीमीटर है। यह व्हीकल हर तरह के इलाकों में कार्गो की जल्दी डिलीवरी देना सुनिश्चत करता है। ऐप ई-एक्स्टा में कार्गो शिपमेंट्स को रखने के लिए 6 फ़ीट का कार्गो डेक दिया गया है। स्टैंडर्ड ओपन बॉडी के अलावा आप इस 3-व्हीलर को अपने बिज़नेस के अनुसार डिलीवरी वैन, गार्बेज कलेक्टर के रूप में कस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं। 

कम रनिंग व ओनरशिप कॉस्ट

कस्टमर्स को इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की जो चीज़ सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वह है इसकी लो रनिंग कॉस्ट, जीरो मेंटेनेंस और आसान ड्राइविंग का तरीका। ऐप ई-एक्स्ट्रा में भी यह सभी खूबियां हैं। यह 3-व्हीलर काफी किफायती है, इसके साथ हर राज्य में दी जाने वाली सब्सिडी मिलती है, जिससे आप रोड टैक्स और रेजिस्ट्रेशन कॉस्ट में अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। ऐप ई-एक्स्ट्रा डीजल, पेट्रोल और सीएनजी कार्गो थ्री-व्हीलर के मुकाबले कम रनिंग कॉस्ट प्रति किलोमीटर पर चलता है। कंपनी इस कमर्शियल व्हीकल के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की सुपर वारंटी भी दे रही है यानि आप इस पर कम खर्च करके ज्यादा कमा सकते हैं। इस थ्री-व्हीलर के साथ 3-साल के लिए मेंटेनेंस-फ्री प्रोग्राम की पेशकश भी की जा रही है।

मार्केट में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक ऑटो ब्रांड के मुकाबले ऐप ई-एक्स्ट्रा ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है जिसके चलते केटेगरी में इस 3-व्हीलर को खरीदना सबसे अच्छा है। यदि आप इस 3-व्हीलर के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो ट्रक्सदेखो वेबसाइट विज़िट कर सकते हैं। यहां आप बिक्री के लिए उपलब्ध सभी ई-ऑटो ब्रांड देख सकते हैं और सभी मॉडल्स के फीचर्स व ऑन-रोड प्राइस भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पियाजियो व्‍हीकल्‍स ने सीएससी के साथ किया करार, रूरल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करेगी कंपनी

 

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?