• English
  • Login / Register

ट्रांसपोर्ट बिजनेस में ज्यादा फायदा कमाने के लिए खर्चों को कैसे करें कम? - बेहतर ट्रांसपोर्टेशन की जान होते हैं अच्छी तरह से मेंटेन किए गए ट्रक

Modified On Mar 07, 2023 06:30 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसके विकास में हर उद्योगों की अहम भूमिका है। भारत के आर्थिक विकास को सबसे ज्यादा रफ्तार ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक ने दी है। हाल ही में आरएमआई के साथ मिलकर नीति आयोग द्वारा तैयार की गई ‘ट्रांसफॉर्मिंग ​ट्रकिंग इन इंडिया’ नाम से एक रिपोर्ट में कहा गया कि “वर्तमान में भारत में सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने में 70 प्रतिशत रोड ट्रांसपोर्ट (यानी ट्रक) की भूमिका रहती है। माल ढ़ुलाई के काम में 76 प्रतिशत हैवी ट्रक और 21 प्रतिशत मीडियम साइज के ट्रकों का इस्तेमाल होता है। सड़क के जरिये सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने का काम लगातार बढ़ रहा है, जिससे ट्रकों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। भारत में 2022 में ट्रकों की संख्या करीब 40 लाख थी जो एक अनुमान के मुताबिक 2050 तक करीब 1.7 करोड़ हो सकती है।”

लॉजिस्टिक बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये हम जानेंगे आगेः  Click here to know more

तेजी से बढ़ते बिक्री के ये आंकड़े भारत के आर्थिक विकास में ट्रकों की महत्वपूर्ण भूमिका की तरफ इशारा कर रहे हैं और ये रिपोर्ट भी उस समय आई है जब ट्रांसपोर्टेशन को सस्ता बनाने पर जोर दिया जा रहा है, साथ ही बाहर से इंपोर्ट होने वाले फ्यूल पर हमारी निर्भरता को कम करने और प्रदूषण घटाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि निकट भविष्य में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोतों से अच्छी रफ्तार मिल सकती है।

ट्रक का सही तरीके से रख-रखाव

यदि आप अपने बिजनेस में इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों में ज्यादा तेल की खपत जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं तो इसके लिए आपके पास आधुनिक और अच्छे से काम करने वाले ट्रक होने जरूरी हैं। अगर आप बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास अच्छे से मेंटेन किया हुआ ट्रक होना चाहिए जिसमें ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सके और वो अच्छा माइलेज देते हुए ज्यादा दूरी तय करने में भी सक्षम हो। अगर आपका ट्रक कम खर्चों में जल्द ही माल की डिलीवरी करने में सक्षम होगा तो उसे आप तुरंत किसी दूसरे सामान को पहुंचाने के लिए भेज सकेंगे और इससे आपके बिजनेस के कुल खर्चे कम हो जाएंगे।

व्यापारियों के लिए ट्रकों के रख-रखाव के खर्चे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और इन्हें आप अपने ट्रक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके कम कर सकते हैं। अगर आपका ट्रक बिना खराब हुए लगातार चल रहा है, लंबी दूरी तक माल लेकर जा रहा है, और हर ट्रिप पर आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे रहा है तो जाहिर तौर पर ये आपके लिए अच्छी बात है। लेकिन यदि आपका ट्रक इस्तेमाल में ही नहीं लिया जा रहा है या फिर वो अचानक से खराब हो जाता है तो फिर ये चीज आपके बिजनेस के लिए सही नहीं है।

 

कम खर्चा मतलब ज्यादा प्रॉफिट

अगर ट्रक रखने के कुल खर्चे कम होते हैं तो छोटे, मध्यम और बड़े हर साइज के ट्रांसपोर्ट बिजनेस को अच्छा फायदा हो सकता है। ओनरशिप के कुल खर्चों को कम करने में कई चीजों की अहम भूमिका रहती है जिनमें ये सबसे प्रमुख हैंः

1.आपका ट्रक सामान की डिलीवरी जल्दी से जल्दी कर दे।

2.ट्रक बीच रास्ते कभी खराब ना हो।

3.ट्रक की इंजन परफॉर्मेंस बेहतर हो।

4.दमदार और भरोसेमंद ट्रक होने चाहिए।

एक भरोसेमंद ट्रक के इंजन से आप अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद तो कर सकते हैं, लेकिन ड्राइविंग के तौर-तरीकों और ट्रक का उचित रख-रखाव भी काफी जरूरी है। इंजन की बेहतर परफॉर्मेंस में अच्छे इंजन ऑयल की सबसे अहम भूमिका रहती है और अच्छी क्वालिटी वाला इंजन ऑयल आपके खर्चों को कम करके मुनाफा बढ़ाने में मददगार साबित होता है।

कम ऑपरेशन कॉस्ट

यदि किसी ट्रक का माल ढ़ुलाई के काम में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है तो ये चीज ट्रक मालिक के लिए ज्यादा अच्छी है और उसे इसका अच्छा फायदा भी मिलता है। हालांकि इस दौरान यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि आपके ट्रक को वर्कशॉप पर ले जाने की जरूरत ना पड़े और ना ही उसकी परफॉर्मेंस में कोई कमी आए। ये सब चीजें अगर सही तरीके से चलती है तो समय के साथ आपके खर्चे कम हो जाएंगे और बार-बार इंजन ऑयल बदलाने और ट्रक के रख-रखाव पर होने वाले अतिरिक्त खर्चे बच जाएंगे।

जो दे अच्छा माइलेज

ट्रांसपोर्ट बिजनेस में शानदार माइलेज से बढ़कर कुछ नहीं है और अच्छी क्वालिटी वाला इंजन ऑयल इसका सही समाधान है, जो इंजन को गर्म होने से बचाता है और इंजन पार्ट्स को घिसने नहीं देता है, जिससे ट्रक की परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है। अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करने से फ्यूल की खपत कम होती है और कुल मिलाकर माइलेज बेहतर हो जाता है। 

बेहतर परफॉर्मेंस

अच्छी क्वालिटी वाले ऑयल का इस्तेमाल करने से इंजन के पार्ट्स टूटते-फूटते नहीं है और ना ही उनमें कोई अन्य खराबी आती है। इससे सीधे तौर पर ये फायदा होता है कि आपके ट्रक के इंजन के जरूरी पार्ट्स सही सलामत रहते हैं, जिससे ट्रक भी लंबे समय तक मेंटेंन रहता है और इससे आपका मेंटेनेंस पर होने वाला काफी सारा खर्चा बच जाता है। अगर आप अच्छी क्वालिटी वाले इंजन ऑयल, ट्रांसमिशन ऑयल और ग्रीस का इस्तेमाल करते हैं तो आपका ट्रक ज्यादा से ज्यादा समय सड़क पर दौड़ेगा और आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा कमाकर देता रहेगा।

अच्छा इंजन ऑयल चुनें

अगर आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपने ट्रकों में अच्छी क्वालिटी वाला इंजन ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए। भारत में कई टॉप इंजन ऑयल ब्रांड मौजूद हैं जिनमें ExxonMobil के Mobil Delvac MX ESP 15W-40 API CK-4 ने इन सब में अपने आपको बेहतर साबित किया है।

अब सवाल ये उठता है कि इस इंजन ऑयल को ही क्यों चुनें? इस इंजन ऑयल के कई फायदे हैं, पहला तो ये कि Mobil Delvac MX ESP 15W-40 API CK-4 नई सिंथेटिक टेक्नोलॉजी से बना ऑयल है जो आपके ट्रक के इंजन पार्ट्स को 48 प्रतिशत ज्यादा सुरक्षा* देता है और आपको 1,20,000 किलोमीटर* तक इंजन ऑयल बदलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा यह हर तरह के रास्तों और मौसम के अनुकुल है और आपके ट्रक के इंजन पार्ट्स को लंबे समय तक सही सलामत रखता है।

इसलिए अगर आप वाकई ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो हमेशा एक अच्छे इंजन ऑयल को चुनें!

ध्यान रहे:

  • यह टेस्ट इंडस्ट्री के लिए तय किए गए मापदंड एपीआई सिंथेटिक ल्यू​ब्रिकेंट्स में सिक्वेंस आईवीए पर आधारित है।

  • यह फील्ड ट्रायल भारत में बीएस 4 ट्रक पर किया गया है। आपके व्हीकल और उसके चलाने के तौर तरीकों के आधार पर ​परिणाम भिन्न हो सकते हैं। ऐसे में लुब्रिकेशन के लिए कृपया अपने व्हीकल सर्विस मैनुअल और सर्विस इंटरवल को देखें। यहां सर्विस इंटरवल का सुझाव केवल भारतीय बाजार को देखकर ही दिया गया है।

लॉजिस्टिक बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये हम जानेंगे आगेः  Click here to know more

  • टाटा एलपीटी 2818 काउल
    टाटा एलपीटी 2818 काउल
    ₹30.71 - ₹31.02 Lakh*
    • पावर 180 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 28000
    • माइलेज 4-5
    • इंजन 5600
    • ईंधन टैंक 365
    • पेलोड 20000
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?