• शहर चुनें

मारुति सुजुकी कमर्शियल व्हीकल्स: भारत के विकास को ले जा रहे हैं आगे

Modified On Mar 07, 2023 06:30 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

दमदार परफॉर्मेंस और देशभर में फैले बड़े सेल्स एवं सर्विस सेंटर के दम पर मारुति कमर्शियल व्हीकल्स इस इंडस्ट्री की तस्वीर बदल रहे हैं।

परिचय

मारुति सुजुकी एक ऐसा ब्रांड है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। यह भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी है जिसकी गाड़ियां आपको करीब-करीब हर घर में मिल जाएंगी। मारुति सुजुकी ने 2016 में Super Carry मिनी ट्रक के साथ भारत के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा था। इस मिनी ट्रक को बाजार में उतारने के साथ ही मारुति सुजुकी कमर्शियल की भी शुरुआत हुई, जो काफी तेजी से बढ़ा है और अब तक 1 लाख से ज्यादा ग्राहक इससे जुड़ चुके हैं। आज, मारुति सुजुकी कमर्शियल के पास ऐसे दमदार छोटे कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर कमर्शियल व्हीकल की एक बड़ी रेंज मौजूद है, जो अपनी बेहतरीन क्षमताओं के साथ ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।

मारुति सुजुकी कमर्शियल पर आपको मिलेंगी ये सुविधाएं

1) आसान फाइनेंस: कमर्शियल व्हीकल खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक आसान किश्तों पर व्हीकल फाइनेंस कराना पसंद करते हैं। इसलिए, मारुति सुजुकी कमर्शियल ने कई बैंक और फाइनेंस कं​पनियों से करार कर रखा है, जिससे ग्राहकों को आसानी से थर्ड पार्टी फाइनेंस की सुविधा मिल जाती है। यहां कंपनी के सेल्स ऑफिसर आपको आपकी जरूरतों और बजट के अनुसार अच्छी से अच्छी वित्तीय सहायता दिलाने में मदद करते हैं।

2) वाहनों की बड़ी रेंज: मारुति सुजुकी कमर्शियल में आपको अपने व्यवसाय की आवश्यकताओं के अनुसार गुड्स कैरियर और पैसेंजर व्हीकल्स कैटेगरी में कुल 7 व्हीकल के विकल्प मिलेंगे। कंपनी की गुड्स कैरियर कैटेगरी में Super Carry और Eeco Cargo उपलब्ध है, वहीं पैसेंजर कमर्शियल कैरियर कैटेगरी में 5 मॉडल्स: Tour H1 (Alto), Tour H3 (Wagon R), Tour S (Dzire), Tour M (Ertiga) और Tour V (Eeco Van) उपलब्ध है।

3) देश का सबसे बड़ा सर्विस नेटवर्क: मारुति की गाड़ियां खरीदने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि कंपनी के भारत में 4000 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं। भले ही आप भारत में कहीं भी रहते हों, मारुति सुजुकी के बड़े सर्विस नेटवर्क के चलते ग्राहकों को सर्विस से जुड़ी किसी भी बात की चिंता नहीं रहती है। यहां आपको प्रशिक्षित कर्मचारी मिलेंगे जो सही तरीके से हर चीज हैंडल करना जानते हैं।

4) पावरफुल इंजन: मारुति सुजुकी कमर्शियल गुड्स कैरियर रेंज में दमदार 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस पावरफुल इंजन के साथ आपको हर तरह के रास्तों पर दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी, फिर चाहे वो रास्ते उबड़-खाबड़, ढलान या चढ़ाई वाले ही क्यों ना हो। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो लंबी दूरी का सफर आसान बना देता है।

5) ओरिजनल स्पेयर पार्ट: पूरे देश में फैले आउटलेट्स और सर्विस सेंटर के जरिए आप मारुति सुजुकी कमर्शियल व्हीकल्स के ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स आसानी से खरीद सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स सभी सर्विस आउटलेट्स पर किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। यदि आपकी गाड़ी में ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स लगे होंगे तो उसकी परफॉर्मेंस और मेंटेनेंस लंबे समय तक बनी रहेगी।

कुछ ऐसा रहा मारुति सुजुकी कमर्शियल का सफर

मारुति सुजुकी ने Super Carry के साथ 2016 में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा था। इसके अगले ही साल यानी 2017 में कंपनी ने 100 से ज्यादा कमर्शियल आउटलेट खोल दिए। इसके बाद, मारुति सुजुकी कमर्शियल ने 2018 में 250 से ज्यादा और फिर 2019 में 300 से ज्यादा आउटलेट खोले।

मारुति सुजुकी कमर्शियल ने 2019 में Eeco Cargo के साथ अपने कमर्शियल व्हीकल की रेंज का विस्तार किया। इसके बाद 2020 में कंपनी की ओर से टूर रेंज के कमर्शियल व्हीकल्स भी लॉन्च किए गए, जिनमें Tour H1, Tour H2, Tour M, Tour S और Tour V शामिल हैं। 2021 में कंपनी ने देश में 330+ आउटलेट्स का आंकड़ा पार किया और इसी दौरान देशभर में एक लाख से ज्यादा सुपर कैरी मिनी ट्रक की बिक्री भी हुई। 2022 में, Maruti Suzuki Super Carry के ग्राहकों की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा हो चुकी है, जबकि आउटलेट्स की कुल संख्या बढ़कर 370 से अधिक हो गई है। आज मारुति सुजुकी कमर्शियल अपने बड़े नेटवर्क के साथ देश के कोने-कोने तक ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे रही है।

 

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?