• शहर चुनें

बीएस6 ट्रकों के लिए अच्छा इंजन ऑयल कौनसा है, जानिये यहां

Modified On Mar 07, 2023 06:29 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत में सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने में रोड ट्रांसपोर्ट का सबसे ज्यादा उपयोग होता है, और इस इंडस्ट्री में सबसे बड़ी भूमिका मीडियम और हैवी कमर्शियल वाहनों की रहती है। हम कमर्शियल वाहनों के मालिकों पर नए बीएस6 नियमों के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहे हैं। दरअसल, हम यह जानना चाहते हैं कि वर्तमान में ओनरशिप के खर्चे कितने हैं और आने वाले सालों में बीएस4 और बीएस6 ट्रक के मेंटेनेंस के खर्चों को कैसे कम किया जा सकता है।

हमारी इस रिसर्च में हमें ये पता चला कि किसी भी वाहन को मेंटेन रखने में इंजन ऑयल सबसे अहम भूमिका निभाता है। साथ ही हमने ये भी जाना कि ट्रकों के लिए Mobil Delvac इंजन ऑयल काफी अच्छा है। यह एक ऐसा ब्रांड है जो करीब 90 सालों से डीजल इंजन ऑयल टेक्नोलॉजी में सबसे आगे है।

लॉजिस्टिक बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये हम जानेंगे आगेः  Click here to know more

इस चीज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने ये भी जानने की कोशिश की कि आखिरकार ये इंजन ऑयल वास्तव में कैसा परफॉर्म करता है। इसके लिए हम उन लोगों से मिले जो अपने ट्रक में दूसरे इंजन ऑयल के बजाए Mobil Delvac इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं और हमनें उनसे इसकी वजह भी जानी।

हमारी यह रिसर्च हमें हरियाणा के गुरुग्राम में ऑटोमोबाइल कैरियर कंपनी के मालिक संजय जैन के पास ले गई। इनका परिवार तीन पीढ़ियों से ट्रांसपोर्ट बिजनेस कर रहा है और इस समय इनके पास 700 से ज्यादा ट्रक हैं और देश में 5 जगह इनके ऑफिस चल रहे हैं। ये बाइक, स्कूटर और कार आदि को पूरे देश में एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने का काम करते हैं और करीब-करीब हर गाड़ी बनाने वाली कंपनी इनकी ग्राहक है। ये Mobil Delvac प्रोडक्ट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और हाल ही में इन्होंने अपने ट्रक में एडवांस्ड Mobil Delvac MX ESP 15W-40 API-CK4 इंजन ऑयल डलाना शुरू किया है।

उनसे मिलकर हमने ये जाना कि ट्रक मालिक अपने ओनरशिप के खर्चे को इंजन ऑयल की मदद से कैसे कम कर सकते हैं और इसके लिए ट्रक मालिक कितने जागरूक हैं।

संजय जैन से मिलकर हम अपने सवाल का जवाब जानने के काफी करीब थे कि कमर्शियल वाहनों के लिए अच्छा इंजन ऑयल कौनसा है? हमें इसका स्पष्ट जवाब मिल गया कि खुद के प्रोडक्ट को अच्छा बताने वाले इस मार्केट में केवल ऐसे ब्रांड ही ये दावा कर सकते हैं जिन्होंने अपने प्रोडक्ट के कई टेस्ट किए हैं।

Mobil Delvac के बारे में ग्राहक से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद अब हम इंजन ऑयल टेस्टिंग के बारे में विस्तार से जानना चाहते थे।

इसके लिए हम ExxonMobil के साउथ एशिया पैसिफिक ल्यूब्रिकेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर - गणेश कृष्णमूर्ति से मिले। यहां हमने जाना कि इन ल्यूब्रिकेंट्स को नए बीएस6 इंजन के अनुरूप डिजाइन, डेवलव और टेस्ट किया गया है, जिससे वाहनों के मालिकों को लंबे समय तक इंजन को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि “असल में इंजन ऑयल कैसा परफॉर्म करता है, यह जानने के लिए इसका फील्ड टेस्ट करना काफी जरूरी है। यह बीएस6 इंजन और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन ऑयल के लिए एक जरूरी मापदंड है।

स्टैंडर्ड इंजन ऑयल के फील्ड टेस्ट में इन चीजों पर ध्यान रखा जाता है:

नया इंजन ऑयल डालने से पहले इंजन की स्थिति और उसके रखरखाव के बारे में पूरा अध्ययन किया जाता है।

बदले गए ऑयल की निगरानी रखी जाती है।

नया इंजन ऑयल डालने के बाद जब पहली बार गाड़ी स्टार्ट होती है तो ऑयल का सैंपल लिया जाता है।

निर्धारित समय पर ट्रक की परफॉर्मेंस को जांचा जाता है।

इन रिपोर्ट का गहराई से अध्ययन किया जाता है और फिर दिखाई दिए बदलावों पर गौर किया जाता है।

यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक ऑयल बदलना जरूरी ना हो जाए।

टेस्ट शुरू करने के दौरान लिए गए ऑयल सैंपल से अब इसको कंपेयर किया जाता है। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि इंजन के अंदर के पार्ट्स में कोई टूट-फूट या खराबी तो नहीं आई है, इसके अलावा यह भी जांचा जाता है कि ऑयल गाढ़ा होने से कोई और समस्या तो नहीं आई है।

इसके बाद सीधे तौर पर या कुछ अलग तरह से हो रहे फायदों का विश्लेषण किया जाता है।

मोबिल में हम हमारे ग्राहकों को एकदम सही जानकारी देते हैं और उन्हें अपने बिजनेस के लिए एक बेहतर प्रोडक्ट चुनने का निर्णय लेने में मदद करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “कई सालों से पूरी दुनिया में कमर्शियल वाहनों के मालिक Mobil Delvac का इंजन ऑयल डलाना पसंद करते आएं हैं, और अब नई सिंथेटिक टेक्नोलॉजी वाला नया Mobil Delvac MX ESP 15W-40, CK-4 इंजन ऑयल भी काफी पॉपुलर हो गया है।”

जिन ग्राहकों से हम मिले उनका कहना था कि वो अपने पुराने और नए ट्रकों में एक ही तरह के इंजन ऑयल का उपयोग करते हैं। उनका ये भी कहना था कि बीएस 6 ट्रकों के लिए उचित यह इंजन ऑयल वास्तव में उन्हें अपना बिजनेस अच्छे से चलाने में मदद करता है और सालभर की ऑपरेशन कॉस्ट को भी कम करता है। 

ट्रकदेखो के जरिए हम आपको अपने वाहनों में Mobil Delvac MX ESP 15W-40, CK-4 इंजन ऑयल इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं जो ना केवल आपके बिजनेस बल्कि वाहनों को भी कई तरह के फायदे देता है।

किसी भी ट्रक के लिए एक अच्छा इंजन ऑयल वो है जो ना केवल कागजों में ही दमदार नजर आए, बल्कि असल में भी वैसा ही परफॉर्म करके दिखाए।

लॉजिस्टिक बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये हम जानेंगे आगेः  Click here to know more

 

 

  • टाटा 407 गोल्ड एसएफसी
    टाटा 407 गोल्ड एसएफसी
    ₹10.75 - ₹13.26 Lakh*
    • पावर 100 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 4650
    • माइलेज 10
    • इंजन 2956
    • ईंधन टैंक 60
    • पेलोड 2267
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?