• शहर चुनें

पियाजियो व्‍हीकल्‍स ने सीएससी के साथ किया करार, रूरल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करेगी कंपनी

Modified On Oct 14, 2022 11:26 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

ग्रामीण उद्यमियों तक पहुंच बनाने के लिए पियाजियो ने कॉमन सर्विस सेंटर स्‍पेशल पर्पज व्‍हीकल के साथ साझेदारी की है।

भारत की ट्रक कंपनियां अर्बन, सेमी-अर्बन, और रूरल एरिया में अच्छी पकड़ बनाने के बाद अब देश के छोटे कस्बों व गांवों में अपनी पहुंच मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में अब स्मॉल कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी पियाजियो व्हीकल्स ने अपने थ्री-व्हीलर बिज़नेस नेटवर्क का विस्तार करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) स्पेशल पर्पज़ व्हीकल के साथ पार्टनरशिप की है।

सीएससी स्कीम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत मिशन मोड प्रोजेक्ट्स में से एक है। यह देशभर की ग्राम पंचायतों में लगभग 4.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर का एक आत्मनिर्भर नेटवर्क है। इस साझेदारी के जरिए कस्मटर्स अब निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर से पियाजियो व्हीकल्स के पोर्टफोलियो से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकेंगे और खरीदारी के सम्‍बंध में पूछताछ कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : सितंबर 2022 में इन टॉप 5 ब्रांड्स के थ्री-व्हीलर की रही सबसे ज्यादा डिमांड

भारत में कस्टमर्स के बीच पियाजियो की कार्गो और पैसेंजर थ्री-व्हीलर ऐप रेंज काफी पॉपुलर है। पियाजियो ऐप पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमें ऐप सिटी, ऐप एक्स्ट्रा एलडीएक्स, ऐप ऑटो डीएक्स आदि शामिल है। कंपनी ने नया फुल-इलेक्ट्रिक बैटरी ऑपरेटेड ऑटो रिक्शा ऐप ई सिटी और ऐप ई एक्स्ट्रा भी पेश किया है जो उपयोग करने में काफी आसान है और ऑपरेट करने में बेहद किफायती है।

इस पार्टनरशिप के बारे में पियाजियो व्‍हीकल्‍स के चेयरमैन व एमडी डिएगो ग्राफी ने बताया कि “हम केंद्र सरकार की सीएससी जैसी पहल का स्वागत करते हैं जिसका उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और डिजिटल रूप से समावेशी समाज के सरकार के आदेश को बढ़ावा देना है। यह पार्टनरशिप हमें हमारे ग्राहकों तक पहुंचने और उनकी सेवा करने में हमारी मदद करेगी। पियाजियो ने दुनिया के असली थ्री-व्हीलर का आविष्कार किया है और यह भारत में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स का एक प्रमुख ब्रांड है। कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट में थ्री-व्हीलर की लंबी रेंज के साथ यह इकलौता फ्यूल एग्नॉस्टिक थ्री-व्हीलर ब्रांड है जिसके मार्केट में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स मौजूद हैं जो ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इस पार्टनरशिप के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहक अब सीएससी वीएलई के सहयोग से आसानी से पियाजियो से जुड़ सकते हैं।”

क्या आप नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप टॉप इलेक्ट्रिक ब्रांड और पॉपुलर मॉडल्स का कम्पेरिज़न देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई भी केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?