• English
  • Login / Register

मार्केट का सकारात्मक माहोल देख महिन्द्रा ब्लेज़ो ट्रक को अफ्रीका एक्सपोर्ट करने की तैयारी में

Published On Mar 29, 2016By प्रशांत तलरेजा

कुछ समय पहले महिन्द्रा ने अपने नए प्लेटफॉर्म वाले ब्लेज़ो हेवी ड्यूटी ट्रक को जारी किया था जिसका मकसद भारतीय मार्केट में मजबूती पाना था। अब कंपनी अपने सहायक वातावरण के चलते दुनिया के अन्य देशों में भी अपने व्हीकल्स का एक्सपोर्ट करने पर विचार कर रही है। वर्तमान में यह ब्रैंड अपना ध्यान अफ्रीका में लगा रही है तथा आने वाले डेढ साल में अपने ट्रक्स लॉन्च करेगी। कंपनी को इस इलाके में बिजनेस की बड़ी संभावनाएं दिख रही है जिसका कारण हेवी ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल्स सेक्टर में बढ़ती मांग को माना जा रहा है। अफ्रीका में इंफ्रास्ट्रक्चर तथा ट्रांसपोर्ट की परिस्थितियां लगभग भारत जैसी ही है जहां पर बढ़ती हुई आर्थिक एक्टिविटी ट्रक्स सेल्स को बढ़ा रही हैं।

इस मॉडल को हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुए 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। इसके बाद हाल ही में कंपनी ने इस ट्रक को हैदराबाद में लॉन्च किया है। इस की रेंज में टिप्पर्स, ट्रैक्टर ट्रैलर्स तथा ह्यूलेज ट्रक्स शामिल हैं जो इस क्षेत्र की मांग को बड़े तौर पर पूरा करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी की कमर्शियल व्हीकल्स डिविजन के सीईओ श्री नलिन मेहता भी उपस्थित थे।

श्री नलिन मेहता ने कहा कि “पहले से ही हमारी सेल्स का लगभग 10 फीसदी हिस्सा एक्सपोर्ट से आता है। हम आने वाले 18 महीनों के अंतर्गत अफ्रीका के कुछ इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हम हमारे लेटेस्ट हेवी ट्रक मॉडल ब्लेज़ो समेत अन्य एससीवीज के साथ इस शिपमेंट की शुरूआत करेंगे।” श्री मेहता को एम एंड एचसीवी सेगमेंट में कंपनी के मार्केट शेयर के बड़े स्तर पर बढ़ने का अनुमान है तथा उनको आशा है कि आने वाले दो सालों के अन्तर्गत उनकी स्थिति लगभग दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि “हमारा ट्रक और बस बिजनेस सेगमेंट सीधेतौर पर बढ़ रहा है। हम आवश्वस्त है कि नई ब्लेज़ो एचसीवी रेंज एक बार फिर से मार्केट में हमारी पोजीशन को बढ़ाएगी।”

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?