• English
  • Login / Register

ट्रक आईडिलिंग आपकी जेब पर भारी तथा पर्यावरण के लिए खराब क्यों हैं

Published On Jun 05, 2016By लिसा प्रधान

वह देश की सड़कों पर राज करते हैं; ऐसे हज़ारों भारी-भरकम व्हीक्ल्स शहरों और कस्बों के अंदरूनी इलाक़ों तक हमें रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान पहुँचने के लिए जी-जान लगा देते हैं। अकेले दिल्ली शहर में रोजाना 75000 ट्रक्स चलते हैं, तथा पूरे देश की बात की जाए, तो लाखों की संख्या में कमर्शियल व्हीकल्स रोजाना सड़कों पर दौड़ते हैं। ट्रकों की यह आईडिलिंग संख्या एक दिए गए अनुमान के अनुसार आश्चर्यचकित कर देने वाली है। यह बढ़ती हुई संख्या डीजल एग्जास्ट के लिए बड़े वॉल्युम और इस के साथ स्वास्थ्य संबंधी इफेक्ट्स के प्रति सोचने पर मजबूर करती है। हालांकि, बढ़ती हुई टेक्नोलॉजीज के साथ मॅन्युफॅक्चरर्स प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाने के लिए ज्यादा साफ डीजल इंजन ला रहे हैं।

आईडिलिंग क्या है!

आईडिलिंग का सीधा सा मतलब आप के ट्रक के इंजन को उस समय भी चालू हालत में रखना, जब वह काम में नहीं आ रहा या फिर उसे रोड के किनारे पार्क किया हुआ हो। ऐसा एक दृश्य ट्रैफिक सिग्नल्स पर देखने को अक्सर मिलता है जहां पर ड्राइवर्स अपने ट्रक्स को आइडल रखते हैं, और यह आईडिलिंग तब भी देखने को मिलती जब वह किसी कंपनी के बाहर बिज़नेस के लिए या किसी घर के बाहर खड़े दिखाई देते हैं।

आपको आईडिलिंग से क्यों बचना चाहिए

1. ईंधन और पैसों की बर्बादीः एक ट्रक यदि लगातार 1 घंटे के लिए आईडिलिंग की स्थिति में रहता है, तो वह लगभग 4 लीटर तेल की खपत करता है। यदि ट्रक की इसी तरह की रोजाना 1 घंटे की आईडिलिंग से 1 साल में 1460 लीटर तेल की खपत होती है। इस का सीधा सा मतलब ये है कि वह ट्रक एक साल में 84534 रूपए का तेल फालतू में ही उड़ा देता है।

2. प्रदूषण होता हैः आईडिलिंग करता हुआ एक ट्रक धुंए का भी एक बहुत बड़ा हिस्सा उत्सर्जित है। उत्सर्जित होने वाली अन्य गैसों में नाइट्रॉक्स ऑक्साइड तथा वॉलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड जो फलस्वरूप ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने समेत कार्बन मोनोऑक्साइड जहरीली गैस तथा अन्य तरह की गैसे शामिल हैं।

3. इंजन की घिसावट बढ़ती हैः कम गति पर चलते हुए इंजन में उसके आंतरिक पार्ट्स की वीयर और टीयर रेगुलर स्पीड की तुलना में लगभग दोगुनी होती है। एक अमेरीकन ट्रकिंग ऐसोशिएसन के मुताबिक यह वीयर और टीयर लगभग 2000 डॉलर (133560 रूपए) प्रति वर्ष की मेंटीनेंस लागत वाले होते हैं।

4. ड्राइवर्स के स्वास्थ्य को खतराः एक चलता व्हीकल उचित रूप से एयर फ्लो के कारण ड्राइवर तक धुंए को पहुंचने से रोकता है, लेकिन आईडिलिंग करते हुए व्हीकल में बैठे हुए ड्राइवर के स्वास्थ को एमिशन्स से ज्यादा खतरा होता है।

आईडिलिंग करते हुए इंजन से जुड़े कुछ प्रमुख भ्रम इस प्रकार हैः-

1. सर्दियों के दिनों रोजाना डीजल इंजन में सुबह 5 मिनट की आईडिलिंग करने से व्हीकल के लिए अच्छा होता है।

सत्यः कई मॅन्युफॅक्चरर्स इस बात के लिए कहते हैं कि व्हीकल की आईडिलिंग 3 मिनट से ज्यादा नहीं करनी चाहिए।

2. तकनीकी रूप से ऐसा है कि आईडिलिंग कम करने से धन की लागत में कोई कमी नहीं होती।

सत्यः हालांकि इस तरह की ये तकनीकी अधिक स्तर पर हो सकती है और वो अपने आप में मेंटीनेंस कॉस्ट को लंबी यात्रा के दौरान कम कर सकती है।

3. डीजल इंजन का एक्जास्ट खराब नहीं होता।

सत्यः डीजल इंजन से निकलने वाले सभी तरह के कैमिकल खतरनाक है तथा विशेष तौर पर अधिक समय तक की यात्रा में।

4. हेवी ड्यूटी व्हीकल्स के मामले में ट्रक आईडिलिंग ईंधन को बर्बाद नहीं करती।

सत्यः आईडिलिंग स्मॉल तथा लार्ज फ्लीट जैसे ऑनर्स के लिए भी प्रोफिट तथा ईंधन की खपत को बढ़ाता है। इस की वजह से ऑनर्स को प्रति वर्ष हजारों रूपयों की चपत लगती है।

आप अपने व्हीकल को आईडिलिंग करने के कैसे रोक सकते हैं:

1. व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर्स की ओर से दिए गए आईडिलिंग टाइम की हिदायतों पर ध्यान दें।

2. जब आप का ट्रक मोशन में नहीं हो तो इंजन को बंद कर दें।

3. इलेक्ट्रिक इंजन हीटर्स वार्म-अप के दौरान आईडिलिंग टाइम को कम कर सकते हैं। ऐसा विशेष तौर पर सर्दियों में मौसम में किया जा सकता है।

4. इस बात का ध्यान रखें की जब भी आप अपने व्हीकल के लिए नया इक्यूमेंट खरीदें तो वो ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ आता हो जो आईडिलिंग टाइम को कम करने वाला हो।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?