• English
  • Login / Register

वोल्वो की फ्रांस स्थित गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट को बेचने की योजना

Published On Nov 08, 2016By Mukul Yudhveer Singh

स्वीडन की लक्ज़ॅरी बसेस और ट्रक मॅन्युफॅक्चरर, वोल्वो ने गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट को बेचने का निर्णय लिए है और साथ ही उसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कंपनी का इस यूनिट को सेल करने का निर्णय बिज़नेस के स्ट्रॅटेजिक रिव्यू के बाद लिया गया था।

वोल्वो की गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट ने स्वीडिश ऑटो मेकर द्वारा की गयी साल 2015 की कुल सेल्स में केवल 1.5 प्रतिशत का योगदान दिया था। साल 2015 में वोल्वो ने टोटल 35 बिलियन डॉलर्स की सेल्स अर्जित की थी।

वोल्वो के सीएफओ श्री जान गुवरॅंडर ने एक वक्तव्य में जानकारी देते हुए बताया की, "हमारे पास बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आगे और भी कई बड़े मौके मौजूद हैं, लेकिन फिर भी, हम यह यकीन रखते हैं की एक नया ओनर शायद बेहतर साबित होगा बिज़नेस को नये आयाम तक पहुँचने के लिए। इस के साथ ही, हम तैयारी कर रहे बिज़नेस को डाइवेस्ट करने की।"

जिस गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट की यहाँ बात की जा रही है उसमें करीब 1300 एंप्लायीस काम करते हैं वोल्वो के लिए फ़्रांस लोकेशन से। यह यूनिट ख़ासतौर से ज़िम्मेदार है दुनिया भर के विभिन्न सरकारों के लिए व्हीक्ल्स को डिज़ाइन और डेवेलप करने के लिए। एक और ज़रूरी बात यहाँ नोट करने वाली यह है की यही यूनिट कई डिफेन्स फोर्सस यूनिट के व्हीक्ल्स को भी डिज़ाइन करती आई है।

वोल्वो ने आगे समझाया की डाइवेस्टमेंट प्रोसेस की शुरुआत स्टाफ रेप्रेज़ेंटेटिव बॉडीस के साथ कन्सल्ट करने के बाद इस को अमली जामा पहनाया जाएगा।

लक्ज़ॅरी बस के मॅन्युफॅक्चरर भारत में आयशर मोटर्स (वी ई सी वी) के साथ मिलकर ट्रक्स निर्यात करता है। देश के कई सारे राज्यों की सरकारों ने अपने स्टाफ के ट्रॅन्स्पोर्टेशन लिए वोल्वो की लक्ज़ॅरी बसेस को अपनी फ्लीट से जोड़ा है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?