• शहर चुनें

वी.ई.वी.सी. की अक्टोबर सेल्स में 29.2% की बढ़ोतर

Published On Nov 03, 2015By तुषार विजय

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हिकल्स (वी.ई.सी.वी) ने अपनी अक्टोबर 2015 की सेल्स पर्फॉर्मेन्स को डिस्कलोज़ कर दिया है । कंपनी ने इस महीने 3,985 यूनिट्स की सेल्स दर्ज की है, जो की पिछले साल इसी महीने में 3,084 यूनिट्स थी । इसके साथ ही कंपनी ने 29.2 प्रतिशत की सेल्स वृधि दर्शाई है । वी.ई. ब्रांड ने इस चालू साल में कुल 38,790 यूनिट्स की सेल्स रेकॉर्ड की है, जिससे इसकी साल दर साल की सेल्स में 12.8 प्रतिशत की ग्रोथ दिखती है, पिछले साल के मुक़ाबले ।

वी.ई.सी.वी एक सहयोग हैं, स्वीडन स्थित मशहूर ब्रांड वोल्वो का और आयशर मोटर्स इंडिया का, जिस में दोनों कंपनीज़ करीब 50 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी रखती हैं । इस एंटरप्राइज़ की नीव कुछ साल पहले ही डाली गयी थी, जिस समय वोल्वो ने भारतीय मार्केट में अपने कदम जमाने शुरू किए थे, और यहाँ आयशर वोल्वो की भारितीय सबसिडियरी के रूप में काम करती है । इस बीच अक्टोबर महीने में आयशर के द्वारा सेल्स किए गये ट्रक्स और बसेस की कुल संख्या 3,854 यूनिट्स रही, जब की पिछले साल इसी समय में इसने 3,052 यूनिट्स की सेल्स दर्ज की थी । यह दर्शाता है इसकी 26.3 प्रतिशत की मेहनती बढ़त को । घरेलू कमर्शियल व्हिकल्स मार्केट में आयशर के ट्रक्स और बसेस ने कुल 39 प्रतिशत की वृधि देखी है । अगर बात की जाए एक्सपोर्ट्स की तो कंपनी ने 388 यूनिट्स की सेल्स रेकॉर्ड की जो की गिरावट को दर्शता है, क्यूंकी इसने साल 2014 के इसी महीने में 558 यूनिट्स की सेल्स अर्जित की थी । वोल्वो ट्रक्स की इस अक्टोबर 131 यूनिट्स की सेल हुई है, जो इसको एक विशाल 309 प्रतिशत की ग्रोथ देती है, क्यूंकी बीते साल इसी समय में उसने केवल 32 यूनिट्स की सेल्स की थी ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?