• शहर चुनें

वीईसीवी का उद्देश् है हेवी ड्यूटी सेगमेंट में शेयर को डबल डिजिट करने का

Published On Nov 27, 2015By प्रशांत तलरेजा

वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हिकल्स (वीईसीवी), जो की एक कोलॅबोरेशन है स्वीडन के वोल्वो ग्रूप और भारत के आईशर मोटर्स के बीच, हेवी ड्यूटी ट्रक मार्केट में अपने शेयर को दो अंकों में लाने की जुगत में लगा हुआ है । हाल ही में, बेंगालुरू में चल रहे एक्सकॉन 2015 में, कंपनी ने माइनिंग और कन्स्ट्रक्षन सेक्टर में काम आनेवाले अपने तीन नये प्रॉडक्ट्स डिसप्ले किये ।

" हमनें माइनिंग और कन्स्ट्रक्षन क्षेत्र के लिए तीन नये प्रॉडक्ट्स लॉंच किए हैं । यह हमें हेवी ड्यूटी ट्रक मार्केट में अपनी पोज़िशन मज़बूत करने में भी मदद करेंगे । हमारी रणनीति यही है की हम अपने लाइन अप में नये नये प्रॉडक्ट्स को जोड़ते रहें, जिससे की हम धीरे धीरे अपने मौजूदा मार्केट शेयर को डबल डिजिट तक बढ़ा लेंगे, " कंपनी के सीईओ, श्री विनोद अग्रवाल ने बताया । उन्होनें आगे यह भी जानकारी दी की ब्रांड सेगमेंट में अपने स्थान को और भी प्रबल बनाने के लिए अब हॉलेज सेक्टर को भी निशाना बनाएगी । कंपनी के पास काफ़ी अच्छी उपस्तिथि है 5 टन से 15 टन के सेगमेंट में, जहाँ इसका मार्केट शेयर 33 प्रतिशत का है । इसके अलावा बस सेगमेंट पर भी ब्रांड की 15 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ अच्छी ख़ासी पकड़ है ।

" कमर्शियल व्हिकल्स इंडस्ट्री का सबसे बुरा रिसेशन अब हमारे पीछे छूट चुका है । इंडस्ट्री में, कन्स्ट्रक्षन क्षेत्र में काम आनेवाले ट्रक्स के अलावा, सभी सेक्टर्स पहले से ही बढ़ रहे, " श्री अग्रवाल ने कहा । भविष्य में वह माइनिंग और कन्स्ट्रक्षन क्षेत्र में उँची डिमांड की उम्मीद करते हैं । " गवर्नमेंट के घरेलू कोयले के प्रोडक्षन को बढ़ाने के फोकस की वजह से कोल माइनिंग इंडस्ट्री बेहतरीन ग्रोथ दर्शा रही है । इस के साथ ही अनगिनत इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स शुरू होनें की तैयारी में हैं, और सरकार का इसमें आ रही अड़चनों को हटाने के बाद, कन्स्ट्रक्षन सेगमेंट भी आनेवाले 2-3 सालों में ज़रूर बढ़िया प्रोग्रेस दिखाएगा," उन्होंनें आगे बताया ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?