• English
  • Login / Register

पियाजियो आपे थ्री व्हीलर - एक बहूउपयोगी मिनी ट्रक

Published On Jul 21, 2016By लिसा प्रधान

थ्री व्हीलर्स तथा टू व्हीलर्स की दुनिया में प्रमुख मॅन्युफॅक्चरर पियाजियो ने विगत कई सालों से दुनिया में अपनी प्रसिद्धी बनाए रखी है। इस कंपनी के सबसिडियरी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने भारत में अपने ऑपरेशंस 1999 में आपे ब्रैंड की लॉन्चिंग के साथ शुरू किए थे। इस ब्रैंड के तहत आए इस व्हीकल ने भारत में थ्री व्हीलर सेगमेंट में क्रांति लाकर रख दी। 1.4 लाख रूपए की शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ आने वाला पियाजियो आपे 12 वेरियंट्स में विभिन्न फ्यूल तथा बॉडी ऑप्शंस में जारी किया जा चुका है।

पियाजियो आपे सिंगल सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन के साथ आता है, जिसका डिस्पलेसमेंट 395 सीसी का है, तथा यह बीएस-4 नॉर्म्स को पूरा करने वाला है। इसका ड्राइवट्रेन भी एक सिलेंडर इंजन तथा मेन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 9 बीएचपी का अधिकतम पावर 3400 आरपीएम और 22.2 एनएम का अधिकतम टॉर्क 2000 आरपीएम पर जनरेट करता है। यह पावर और टॉर्क इस थ्री व्हीलर को एक शानदार कार्गो व्हीकल बनाने के लिए काफी है।

इस व्हीकल का ग्रोस व्हीकल वेट 975 किलो ग्राम है और पेलोड क्षमता 494 किलो ग्राम है। पियाजियो आपे आसानी से दूध कंटेनर्स, सोडा कैरेट्स, साग-सब्जियां और अन्य एफएमसीजी सामान ले जाने में सक्षम है।

पियाजियो आपे का व्हील बेस 1920 एमएम (स्टैंडर्ड मॉडल के लिए) और 2100 एमएम (केवल आपे एक्सट्रा एलडी में उपलब्ध) है जो कि शानदार है। यह इस व्हीकल को खराब सड़कों और गढ्डों वाले रास्तों पर भी सही स्थिति में चलने लायक बनाता है। इस की शानदार 18 फीसदी की शानदार ग्रेडिबिलिटी शानदार टॉर्क स्फेशिफिकेशंस इस थ्री व्हीलर ट्रक को आसानी बेसमेंट शॉप्स और चढ़ाई वाली सड़कों समेत पूरी तरह से लोड ले जाने लायक बनाते हैं।

अपने 18.13 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ यह व्हीकल शहरी ट्रांसपोर्टेशन के लिए बहुत ही शानदार परफॉर्मेंश देने वाला है। आपे एक्ट्रा एडी वर्जन इसके स्टैंडर्ड वर्जन से 20 फीसदी अधिक लोडिंग एरिया रखता है और अधिकतम 34 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जो इसे वेल्यु फोर मनी बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल सबसे कम ऑपरेशनल कोस्ट वाला तथा सबसे अधिक रीसेल वेल्यु वाला है; जो बिजनेस ओनर्स के लिए किसी समय बिकने वाली चीज के तौर पर है।

पियाजियो आपे का एक्ट्रा वर्जन नई, ज्यादा लोड कॅपेसिटी ले जाने के लिए मजबूत डेक पेनल और अधिक ड्यूराबिलिटी के लिए ट्रे लाइफ के साथ आता है। अन्य कई मजबूत चीजों के अलावा आपे मजबूत क्लच के साथ भी आता है जो कि अतिरिक्त टॉर्क देने के साथ ही मेंटीनेंस कोस्ट को भी बचाता है।

पियाजियो का पूरे भारत में एक लंबा-चौड़ा डीलरशिप नेटवर्क है, जिस के कस्टमर केयर बहुत ही आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस के अलावा पियाजियो आपे 24 महीनों की वॉरंटी के साथ आता है। यह व्हीकल अभी तक 19 लाख कस्टमर्स को बेचा जा चुका है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?