• शहर चुनें

टाटा मोटर्स ´मेजिक´‘की बिक्री में 3 लाख का आंकड़ा छूआ

Published On Sep 23, 2015By लिसा प्रधान

टाटा मोटर्स भारतीय कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में एक पाइनियर रहा है, और उसने परम्परागत बाज़ारों को ही पार नही किया, बल्कि अपने लिए कुछ नये अयाम भी बना लिए हैं । स्माल कमर्शियल व्हीकल पेसेंजर मार्केट में टाटा मोटर्स एक मज़बूत पकड़ रखती है । कम्पनी ने साल 2007 में अपने मेजिक स्माल ट्रक को लाँच किया था और तभी से यह वाहन इंटर सिटी की बेकबोन बनने के साथ इंट्रा सिटी कम्यूनिटिंग बन गया । टाटा मोटर्स ने अब तक 3 लाख मेजिक ट्रक बेच दिये हैं और अभी भी इनकी संख्या बढ़ने का भरोसा है । हालांकि स्टेट अधिकारियों ने मेजिक के सिटी रोड पर चलने के लिए एक लाइसेंस मांगा है । मेक इन इण्डिया‘प्रोजेक्ट की हवा इन दिनों ज़ोर शोर पर है, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मेजिक के यूज़ को प्रोत्साहन कर रही हैं ।

हालांकि छोटे वाहनों के लिए मार्केट भी पिछले कुछ सालों से उत्साही नहीं है, लेकिन टाटा के नीव‘प्रोग्राम के साथ, कम्पनी ग्राम और किसान मित्रों की मदद से 3 लाख का मार्क प्राप्त करने में सक्षम हो गई है । टाटा के एक और प्रसिध्द पिकअप ट्रक ऐस की तरह, टाटा मेजिक भी सी.एन.जी. और डीज़ल दोनों ऑप्शन में, बी.एस. ।।। और बी.एस. ।v एमिशन नोर्म में उपलब्ध है ।

इस उपलब्धी पर टिप्पणी करते हुए श्री रवि पिशारोडी, ऐक्सक्यूटिव डायरेक्टर, कमर्शियल व्हीकल बिज़नैस, ने यहां तक कहा है, आज टाटा मेजिक के 3,00,000 युनिट बिक्री की उपलब्धी मार्क होने के साथ, हमें एक बार फिर हमारे कस्टमर पर अपनी पेशकश और भरोसे के लिए आत्मविश्वास जारी रहा । मेजिक की सफलता हमारे इंजीनियरिंग ऐक्सीलेंस और मज़बूत कस्टमर औरिऐंटेशन का सबूत है । टाटा मेजिक के साथ 85 प्रतिशत से ज़्यादा की मार्केट हिस्सेदारी ने इस पेसेंजर ट्रांसपोर्ट सेग्मेंट में क्रान्ति ला दी है । हमें गर्व है साथ ही हम विनम्र है, इस बहुत बड़े सपोर्ट के लिए जो हमें हमारे कस्टमर से मिला है, जिसकी वजह से हम इस विशाल उपलब्धी तक पहुचे हैं । सबसे बढ़े और बढ़ते हुए नेटवर्क के साथ, लगातार नये अपग्रेड, नये लाँच और विशेष मार्केटिंग इंटरवेंशन से हम प्रमुख प्लेयर बनते जा रहे हैं, और स्माल कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में भारी प्रगति कर रहे हैं ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?