• शहर चुनें

2017 में सियाम कमर्शियल व्हीकल शो आयोजित करेगा

Published On Dec 23, 2016By लिसा प्रधान

सभी जानते हैं की साल 2016 ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए कितना महत्त्वपूर्ण साल गुज़रा है। बीते साल में ना सिर्फ़ उतार चढ़ाव भरे रुझान देखने को मिले बल्कि, साथ ही यह अनगिनत घटनाओं का भी गवाह रहा जिस ने देश के ऑटो प्रेमियों को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया। लेकिन यह सिलसिला साल की समाप्ति के साथ ही थमने वाला वाला नहीं है। क्योंकि अभी नये साल की पहली तिमाही में कुछ शानदार होने जा रहा है। दी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मॅन्यूफॅक्चरर्स (एसआईएएम), या सियाम, ने जानकारी साझा की है की वह जल्द ही एक ऑटो शो का आयोजन करने वाला है जिस में बसस, ट्रक्स, कमर्शियल व्हीक्ल्स सिस्टम्स, एक्सेसरीस, टाइयर्स और ट्यूब्स को शोकेस किया जाएगा।

सियाम के अनुसार वह 2017 में 'कॉमवेक्स कमर्शियल व्हीकल शो' का आयोजन इंडिया एक्स्पो मार्ट, ग्रेटर नोयडा, उत्तर प्रदेश में करेगा। 1 मार्च 2017 से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय शो में विभिन्न व्हीकल सेगमेंट्स के अनगिनत मॉडल्स प्रदर्शित किए जाएँगे जैसे की माइनिंग और कन्स्ट्रक्षन, इंडस्ट्रियल अप्लिकेशन्स के व्हीक्ल्स, आर्मी व्हीक्ल्स, पिकप ट्रक्स, कोचस, सिटी बसस व ट्रक्स। जैसा की अब सियाम कॉमवेक्स कमर्शियल व्हीकल शो आयोजित करने जा रहा है, तो इस में एक दिलचस्प बात बन कर उभर रही है, और वह यह है की यह आयोजन 2016 में हुए ऑटो एक्स्पो के तुरंत बाद यानी उस के अगले ही साल आयोजित किया जा रहा है। जिस का मतलब है की अब ऑटो प्रांशकों को ऑटोमोबाइल उत्सव के लिए पूरे दो सालों का लंबा इंतेज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि सियाम एक तरह से उन के लिए हर साल ऑटो शो लेकर आ रहा है। गौरतलब है की ऑटो एक्स्पो हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है और अब कॉमवेक्स के भी हर दूसरे साल, यानी ऑटो एक्स्पो के बाद वाले साल में होने से, ऑटो भक्तों को हर साल उत्साहित होने का भरपूर मौका मिलेगा।

विश्वभर में भारतीय कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के दबदबे का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बस निर्माता है और पाँचवाँ सबसे बड़ा हेवी ट्रक मॅन्युफॅक्चरर है। देश के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के ज़्यादातर हिस्से पर टाटा मोटर्स का क़ब्ज़ा है, और इस की प्रतिस्पर्धा में जुड़े हैं कई अन्य जाने माने ब्रांड्स जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत बेंज़, आयशर, अशोक लीलेंड व अन्य। अपने नित-नये प्रयोगों और टेक्नोलॉजी में एडवांसमेंट के ज़रिए भारतीय ट्रकिंग इंडस्ट्री तेज़ी के साथ आगे की ओर अग्रसर है। भारतीय कस्टमर्स को यदि नई टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए प्रेरित करना है तो इस तरह ने ऑटो शोज़ और एक्सपोज़ का आयोजन बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं, जिस के मध्यम से उन को इस के बारे में जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही नई तकनीक को अपनाने के प्रति उन के मिथकों पर भी विराम लगेगा।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?