• English
  • Login / Register

स्कैनिया ने अपने हाइब्रिड डिजाइन डिस्ट्रीब्यूशन ट्रक के लिए जर्मनी में अवॉर्ड प्राप्त किया

Published On Apr 28, 2016By प्रशांत तलरेजा

स्कैनिया की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रक ने जर्मनी में अवॉर्ड जीता है। एक प्रमुख ट्रेड मैग्जीन वेर्खेर्शून्डस्चू द्वारा इस मॉडल को प्रेटिजियस “ग्रीन ट्रक फ्यूचर इनोवेशन 2016” अवॉर्ड दिया गया है।

यह हाइब्रिड डिजाइन इस व्हीकल को प्योर इलेक्ट्रिक पावर पर लगभग पूरे 2 किलोमीटर तक चलने की सुविधा मुहैया कराती है। संभवतः यह रात के समय शहरों में ड्राइविंग करते समय बहुत अच्छी तरह से काम आने वाली है क्योंकि इस का इंजन माने जाने वाले तौर पर कम आवाज करता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 9 लीटर के यूरो 6 इंजन के साथ आती है जिसे कंपनी ने डिजाइन किया है। यह पूरी तरह से बायोडीजल पर काम करती है तथा इसकी वजह से यह पेरामाउंट स्कैल पर क्रूटेल एमिशंस में सहायता करती है। यह इंजन 174 एचपी का पावर तथा 1,050 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस पावर प्लांट की कार्यप्रणाली को स्कैनिया के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के विशेष वर्जन द्वारा संचालित किया जाता है। इस के अलावा यह मॉडल 1.2 किलोवॉट की क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है।

स्कैनिया के बारे में:

युरोप के कॉमर्शियल व्हीक्ल्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनीज़ में से एक, स्केनिया, ट्रक्स और बसेस की मॅन्यूफॅक्चरिंग करती है। स्वीडन स्थित यह कंपनी अपने बिजनेस की पहुंच पूरी दुनिया में रखती है जिनमें 100 से अधिक देश शामिल हैं। इस फर्म में लगभग 42000 लोग काम करते हैं। इस कमर्शियल बिजनेस के अलावा यह कॉर्पोरेशन इंजन, मरिन इक्यूपमेंट तथा अन्य इंडस्ट्रीयल स्पेर पार्ट्स भी बनती है। यह फर्म जर्मनी की विख्यात फॉक्सवेगन की अधीनता के तहत काम करती है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?