• English
  • Login / Register

ओमेगा सिकी मोबिलिटी ने बेंगलुरु में खोली नई डीलरशिप

Modified On Oct 31, 2022 12:01 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत की लोकल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां प्रमुख बाजारों में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही हैं।

भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की डिमांड में काफी तेज़ी देखने को मिल रही है। फ्यूल प्राइस बढ़ने के कारण ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को चुनना पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की रिटेल सेल्स आईसीई पावर्ड ऑटो रिक्शा के मुकाबले काफी ज्यादा रही है।

इलेक्ट्रिक ऑटो कंपनियों ने ई-रिक्शा की ज्यादा डिमांड के चलते अपने इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा के प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है और कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए सेल्स नेटवर्क का भी विस्तार रही हैं। ओमेगा सिकी मोबिलिटी (ओएसएम) कंपनी भी इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए लगातार नए-नए व्हीकल्स उतार रही है और भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है। अब कंपनी ने दक्षिण भारत में अपने नेटवर्क को एक्सपेंड करते हुए बेंगलुरु में नई डीलरशिप की शुरुआत की है।

इस नई डीलरशिप के जरिये कई सारे इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा बेचे जाएंगे। कंपनी की योजना दक्षिण भारत में और भी ज्यादा टचपॉइंट को खोलने की है।

चूंकि इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की मांग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में कंपनी ने भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बढ़ाना भी शुरू कर दिया है। कंपनी अपने रेज+ ब्रांड के तहत पैसेंजर और कार्गो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को बेचती है। ई-कॉमर्स कंपनियों और ऑटो रिक्शा खरीदारों के बीच कंपनी की लोकप्रियता शहरों और कस्बों में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक ऑटो की मौजूदगी के साथ काफी बढ़ गई है।

ओएसएम रेज प्लस 960 किलोग्राम ग्रॉस व्हीकल वेट वाला इलेक्ट्रिक कार्गो 3-व्हीलर है जिसकी पेलोड केपेसिटी 500 किलोग्राम है। रेज प्लस ऑटो रिक्शा की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 10.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा हुआ है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 120 किलोमीटर है। रेज+ ब्रांड के तहत आने वाले व्हीकल्स भारत की कई ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक कंपनियों के पास मौजूद हैं।

ओएसएम कंपनी दिल्ली एनसीआर और पुणे में अपना बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी सेटअप कर चुकी है और अब अपने नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को चेन्नई में एक्सपेंड करने की भी योजना बना रही है। कंपनी  यूएनओ एक्सप्रेस (UNOXpress) ब्रांड के तहत एक लास्ट माइल सर्विस प्रोवाइडर है जो वर्तमान में 25 शहरों में अपनी फ्लीट चला रही है।

कंपनी का लक्ष्य डेटा-संचालित, स्मार्ट इंजीनियरिंग को लागू करके अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ भविष्य की मोबिलिटी को तेज करना है। कंपनी ने अपने इन-हाउस आरएंडडी सेंटर में 3-व्हीलर को डिजाइन और विकसित भी किया है।

 

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?