• English
  • Login / Register

मैन ट्रक्स इंडिया ने लॉंच की नई लुब्रीकेंट रेंज

Published On Dec 14, 2016By लिसा प्रधान

देश में मौजूद मैन ट्रक्स ने टोटल ओइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टीओआईपीएल) के सहयोग के साथ हाल ही में भारत में कमर्शियल व्हीक्ल्स के लिए अपनी लुब्रीकेंट रेंज लॉंच की है। मेन ब्रांड के असली लुब्रीकेंट्स में कई प्रॉडक्ट्स शामिल हैं जैसे की हाइ परफॉर्मिंग इंजन ओइल्स, व ट्रांसमिशन और एक्सल ओइल्स जो की मेन ट्रक्स के ऑन रोड और ऑफ रोड कार्यों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

लॉंच इवेंट के दौरान, श्री जोर्ग मोंमेर्ट्ज़, जो की चेयरमेन और मेनेजिंग डाइरेक्टर हैं मैन ट्रक्स इंडिया के ने कहा की, मेन इंडिया टोटल जैसे ग्लोबल पार्ट्नर्स के साथ काम कर रही है ताकि अपने कस्टमर्स को कंप्लीट सल्यूशन्स मुहैय्या करा सके व ऑटो मेकर की इस से पार्ट्नरशिप का असल मकसद है आफ्टर सेल्स प्रॉडक्ट्स के मध्यम से बेहतर कस्टमर सटिसफ़ेक्शन प्रदान करना।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया की, "टोटल लुब्रीकेंट्स के साथ हमारी पार्ट्नरशिप के मध्यम से, मैन ट्रक्स में हम कस्टमर्स को बेहतर क्वालिटी के लुब्रीकेंट्स प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जो की खास तौर से मैन ट्रक कमर्शियल व्हीक्ल्स के लिए डेवेलप किए गये हैं। इस पार्ट्नरशिप के द्वारा मैन ट्रक्स कस्टमर्स अपने व्हीक्ल्स की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं, और साथ ही सर्विस लाइफ को बढ़ाते हुए व्हीक्ल्स की ओनरशिप कॉस्ट को भी कम कर सकते हैं।“

इस सहयोग (कोलॅबोरेशन) पर अपनी बात रखते हुए श्री प्रकाश जॉन्नलगद्डा, जो की सीईओ और एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर हैं टोटल इंडिया लुब्रीकेंट डिवीज़न के ने कहा की, "हम मैन के साथ इस जुड़ाव को लेकर अपने आपको आभारी व सम्मानित समझते हैं। साथ ही हम आभारी हैं की हमारे पास विशेषग्यता और अनुभव है हमारे कस्टमर्स के लिए कस्टमाइज़्ड सल्यूशन्स डेवलप करने का, और हम पूरी तरह से तैयार हैं मैन की उम्मीदों पर खरा उतरने व उन को अपेक्षित प्रॉडक्ट्स मुहैय्या कराने के लिए।"

इस लुब्रीकेंट रेंज को इस तरह डिज़ाइन किया गया है की यह मैन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स में सही ढंग से समागम कर सके और साथ ही इंजन्स, ट्रांसमिशंस, ड्राइव एक्सल्स, टूट-फूट और जमी हुई परतों के लिए बेहतर प्रोटेक्शन प्रदान करे, जिस से व्हीकल की परफॉर्मेंस में चार चाँद लगने के साथ उस की ऑपरेशन कॉस्ट और मेंटेनेंस में भी कमी आए।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?