• शहर चुनें

मुरुगप्पा ग्रुप ने भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में की एंट्री

Modified On Sep 15, 2022 12:30 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

-मोंट्रा सुपर ऑटो इलेक्ट्रिक रिक्शा को हाई रेंज और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

  

मुरुगप्पा ग्रुप की ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मोंट्रा सुपर ऑटो को भारत में पेश कर दिया है। यह ऑटो रिक्शा भारत के कॉम्पिटिटिव और उभरते लास्ट-माइल मोबिलिटी सेगमेंट के व्हीकल्स को कड़ी टक्कर देगा।

मोंट्रा सुपर ऑटो तीन वेरिएंट सॉफ्ट टॉप, हार्ड टॉप और लॉन्ग-रेंज में उपलब्ध है। भारत में इसकी प्राइस 3,02 लाख रुपए से शुरू होती है। इस ऑटो रिक्शा की रिटेल सेल्स 40 डीलर्स के साथ शुरू होगी जो इस साल के अंत तक 100 तक बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक कार्गो 3-व्हीलर लॉन्च

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया के एग्ज़िक्युटिव चेयरमेन अरुण मुरुगप्पन का कहना है कि "मोंट्रा इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर हमारे लिए विकास और इनोवेशन के एक नए फेज़ को चिह्नित करेगा। हमने इस नए ऑटो रिक्शा को विकसित करने के लिए अपने बेस्ट रिसोर्स और समय का निवेश किया है। हम ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। टीआई क्लीन मोबिलिटी में हम ऐसे प्रोडक्ट और सॉल्यूशंस देने का प्रयास करते हैं जो हमारे ग्राहकों और हमारे लिए बिज़नेस सेंस रखते हैं। मोंट्रा इलेक्ट्रिक के साथ हम कार्बन न्यूट्रेलिटी की ओर प्रयास कर रहे हैं। भारत को 2070 तक जीरो कार्बन एमिशन प्राप्त करने में इस सेगमेंट का सबसे बड़ा योगदान रहेगा। यह हमारा कर्तव्य है कि हम एक स्थायी भविष्य के लिए भारत सरकार के साथ सहयोग करें।”

केके पॉल, एमडी, टीआईसीएमपीएल का कहना है कि "मोंट्रा इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर लेटेस्ट इनोवेशन और कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स से लैस है। इसमें केटेगरी का बेस्ट 10 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा हुआ है जिसके जरिए यह 197 किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड) और 155+/-5 किलोमीटर (ऑन-रोड रेंज) रेंज देगा। यह ऑटो रिक्शा इंडस्ट्री में सबसे अच्छा 60 एनएम टॉर्क देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटे है। अच्छी माइलेज के लिए इसमें इंडस्ट्री-फर्स्ट ड्राइव मोड दिए गए हैं, साथ ही इसमें सिटी ट्रैफिक में ड्राइव करने के लिए पार्क असिस्ट मोड भी मिलता है। सुरक्षा और सहनशक्ति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, मोंट्रा इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर को अच्छे मटीरियल से मैन्युफैक्चर किया गया है। इसमें डबल फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, कार जैसी ड्राइवर सीट और सीटों पर बेहतर कुशनिंग दी गई है। मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर में ड्राइवर और पैसेंजर को बैठने के लिए अच्छी स्पेस मिलती है, साथ ही इसमें लगेज को रखने के लिए भी अच्छी बूट स्पेस भी दी गई है। यह ऑटो रिक्शा ड्राइवर और कम्यूटर दोनों के लिए दी गई टेलीमैटिक्स और मॉडर्न एप्स के साथ आता है जो अंग्रेजी और वर्नाकुलर दोनों लेंग्वेज में उपलब्ध हैं। यह 3-व्हीलर डिजिटल फाइनेंसिंग, 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस, 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ऑप्शन और 3 साल के एएमसी के साथ आता है।”

मोन्ट्रा सुपर ऑटो को कंपनी के अम्बत्तूर, चेन्नई प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इस ऑटो रिक्शा को दक्षिण से शुरू होकर पूरे देशभर में अलग-अलग फेज़ में उतारा जाएगा।

क्या आप नया इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप बिक्री के लिए उपलब्ध टॉप इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर और टॉप ब्रांड का कम्पेरिज़न देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई केलकुलेट कर सकते हैं और ऑन रोड प्राइस कोटेशन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यहां फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी मिलेगी।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?