• शहर चुनें

मैन ट्रक्स इंडिया ने लॉंच की सीएलए ईवो रेंज

Published On Dec 14, 2016By लिसा प्रधान

मैन ट्रक्स इंडिया ने हाल ही में अपनी सीएलए ईवो हेवी कमर्शियल व्हीकल रेंज बाज़ार में उतारी है। कंपनी ने नये सीएलए ईवो 25.300 6X4 बीएस 4 कन्स्ट्रक्षन टिप्पर व सीएलए ईवो 49.300 6X4 बीएस 4 ट्रेक्टर हेड को इंटरनॅशनल ट्रेड फेयर बाउमा कॉनएक्स्पो इंडिया 2016 के उद्घाटन दिवस पर लॉंच किया। इन दोनों ही मॉडल्स को विख्यात ऑटो मेकर के मध्य प्रदेश स्थित पितमपूर प्लांट में मॅन्यूफॅक्चर किया गया है। नये व्हीक्ल्स को मैन ट्रक्स के भारतीय मार्केट में 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में रोल आउट किया गया है।

दोनों सीएलए ईवो 25.300 कन्स्ट्रक्षन टिप्पर (6X4) और सीएलए ईवो 49.300 ट्रेक्टर हेड (6X4) भारत स्टेज 4 (बी एस 4) एमिशन नॉर्म्स के अधीन हैं और साथ ही डी-0836 टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस हैं। इंजन्स में 300 एचपी पावर उत्पन्न करने के क्षमता है और यह भी 9 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है, जो इन हेवी कमर्शियल व्हीक्ल्स को और भी ज़्यादा फ़्यूल एफीशियेंट बनाने में सहायक साबित होता है।

श्री जोर्ग मोंमेर्ट्स के मुताबिक सीएलए ईवो सीरीज़ का लॉंच होना ट्रक मॅन्युफॅक्चरर के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। श्री जोर्ग मोंमेर्ट्स, चेयरमेन और मेनेजिंग डाइरेक्टर हैं मैन ट्रक्स इंडिया के। उन्होंने कहा की, "यह व्हीक्ल्स 300 एचपी के दमदार और मैन के मशहूर डी-0836 कॉमन रेल इंजन्स से सज्जित हैं जो पहले ही बीएस 4 एमिशन नॉर्म्स के अधीन हैं। 300 एचपी इंजन जिस की बेहतरीन ड्राइवलाइन कस्टमर्स को प्रदान करेगी बेस्ट इन क्लास फ़्यूल एफीशियेन्सी," उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया।

उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा की व्हीकल का इस्तेमाल निश्चित रूप से जीएसटी (गूड्स सर्वीस टेक्स) के लागू होने के बाद बढ़ेगा। इन व्हीक्ल्स में सेफ्टी को लेकर बात करते हुए श्री जोर्ग मोंमेर्ट्स ना कहा की, "सीएलए ईवो रेंज के व्हीक्ल्स ट्विन हेड लेम्प्स और डे-टाइम रन्निंग लेम्प्स के साथ आते हैं जो की हाइवेज़ और ऑफ रोड एप्लिकेशन्स के समय बेहतरीन सेफ्टी मुहैया कराएँगे।"

मैन ट्रक्स इंडिया ने भारत में अपने ऑपरेशन्स की शुरुआत साल 2006 में की थी, जिस के बाद से पिछले एक दशक में उस ने महत्त्वपूर्ण ग्रोथ दर्ज की है। ऑटो मेकर फिलहाल भारतीय मार्केट व एशियन, अफ़्रीकन और सीआईएस देशों के लिए हेवी ड्यूटी मैन सीएलए ट्रक्स मॅन्यूफॅक्चर करता है। गौरतलब है की कंपनी की पितमपूर स्थित स्टेट ऑफ दी आर्ट मॅन्यूफॅक्चरिंग फेसिलिटी की प्रोडक्षन केपॅसिटी 24000 ट्रक्स प्रति वर्ष की है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?