• English
  • Login / Register

महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक कार्गो ऑटो रिक्शा : जानिये इसके बारे में सब कुछ

Modified On Oct 03, 2022 09:41 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

फुल चार्ज में इसकी ऑन-रोड ड्राइविंग रेंज 100 किलोमीटर है और यह वेन, पिकअप व फ्लेटबेड वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

भारत का लास्ट माइल अफोर्डेबल व्हीकल सेगमेंट ऑटो-रिक्शा तेजी से इलेक्ट्रिक की तरफ शिफ्ट हो रहा है। पिछले कुछ सालों में अधिकांश ग्राहक पर्सनल और कार्गो मोबिलिटी के लिए बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल्स को चुनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

फ्यूल की बढ़ती कीमतों के साथ व्हीकल्स की ऑपरेटिंग और मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी बढ़ गई है, ऐसे में कस्टमर्स इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा ले रहे हैं, क्योंकि यह ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित हो रहा है। इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा इस्तेमाल करने में काफी आसान होते हैं और कन्वेंशनल व्हीकल्स के मुकाबला अच्छा प्रॉफिट भी देते हैं। रिटेल सेल्स आंकड़ों को देख कर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की बिक्री तेजी से बढ़ गई है। टॉप ब्रांड और स्टार्टअप ने भी बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल्स उतारने शुरू कर दिए हैं जो बहुत किफायती कीमतों पर आते हैं और भारतीय ऑपरेटिंग कंडीशन के एकदम अनुकूल भी होते हैं।

यह भी पढ़ें : ओटुआ कार्गो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा : जानिए इस 3-व्हीलर से जुड़ी 10 खास बातें

महिंद्रा के भारत में ट्रेओ, ट्रेओ ज़ोर, ट्रेओ यारी, ई-अल्फा मिनी और ई-अल्फा कार्गो जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मौजदू हैं जो अलग-अलग ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। ट्रांसपोर्ट उद्यमियों और व्यवसायों की लास्ट-माइल डिलीवरी और सप्लाई चेन की जरूरतों को पूरा करने के लिए अब कंपनी ने एक पावरफुल कार्गो ऑटो-रिक्शा ज़ोर ग्रैंड पेश कर दिया है।

ज़ोर ग्रैंड ऑटो रिक्शा की खूबियों पर डालते हैं एक नज़र :-

ज्यादा प्रॉफिटेबल


ज़ोर ग्रैंड की रनिंग और मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है। महिंद्रा का कहना है कि इस ऑटो रिक्शा से पांच वर्षों में 6 लाख रुपए (संभावित) तक की बचत की जा सकती है। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट 25 पैसे/किमी है यानी की प्रति माह इससे आप 10,000 रुपये एक्स्ट्रा बचा पाएंगे 

पावरफुल ऑटो रिक्शा  


ज़ोर ग्रैंड ऑटो रिक्शा कठिन से कठिन इलाकों, फ्लाईओवर या चढ़ाई वाले एरिया में हैवी शिपमेंट को आसानी से ले जाता है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में सेगमेंट की बेस्ट बैटरी लगी हुई है। इसमें लगा इंजन 50 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसकी ग्रेडेबिलिटी 11.4% है। इस 3-व्हीलर का पिकअप भी काफी अच्छा है जिससे यह हर ट्रिप में हाई टर्नअराउंड टाइम सुनिश्चित करता है। हर सिंगल ट्रिप में यह ऑटो रिक्शा कस्टमर को अच्छा रिटर्न देता है।

मॉडर्न बैटरी से लैस


इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सेगमेंट के कस्टमर्स अपने व्हीकल की बैटरी क्वालिटी और रिप्लेसमेंट कॉस्ट को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। मगर, ज़ोर ग्रैंड के साथ इस बात की चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें 5 साल से ज्यादा की लाइफ वाली डस्ट व वॉटरप्रूफ मेंटेनेंस-फ्री बैटरी लगी हुई है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में मोबाइल चार्जिंग सुविधा भी मिलती है। इसमें 10.24 केडब्ल्यूएच केपेसिटी वाली मॉडर्न एडवांस लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है जिसका स्टैंडर्ड चार्जिंग टाइम 4 घंटे है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 153 किलोमीटर है, जबकि इसकी ड्राइविंग रेंज 100 किलोमीटर है।

कम्फर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस


रेगुलर ऑटो के मुकाबले इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा ड्राइव करने में काफी आसान होते हैं। ज़ोर ग्रैंड में क्लचलैस और गियरलैस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा हुआ है जो बिलकुल आवाज़ नहीं करता है और वाइब्रेशन-फ्री राइड देता है। ऐसे में ड्राइवर व पैसेंजर ड्राइविंग के दौरान एकदम रिलैक्स महसूस करते हैं।  

ज्यादा पेलोड केपेसिटी 


ज़ोर ग्रैंड की पेलोड केपेसिटी काफी ज्यादा है जिससे हर सिंगल ट्रिप में यह अच्छा रिवेन्यू देता है। इस ऑटो रिक्शा में 170 क्यूबिक फ़ीट डिलीवरी बॉक्स, 6 फीट लोडिंग ट्रे दी गई है जिसके चलते इसमें 400 से 500 किलोग्राम तक के पेलोड को आसानी से रखा जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल फुल चार्ज में 100 से ज्यादा किलोमीटर तक की ऑन रोड रेंज तय करता है और बिज़नेस से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करता है। इसके साथ नेमो ऐप भी मिलता है जो आपको व्हीकल और ड्राइवर परफॉर्मेंस मैनेजमेंट के साथ-साथ एंड-टू-एंड फ्लीट मैनेजमेंट, जियोलोकेशन और जियोफेंसिंग से जुड़ी जानकारी देगी। 

क्या आप नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप बिक्री के लिए उपलब्ध टॉप 3-व्हीलर देख सकते हैं और यहां तक कि टॉप ब्रांड्स को कम्पेयर भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिये आप ईएमआई केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • इलेक्ट्रिक
    महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड
    महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड
    ₹3.50 - ₹3.80 Lakh*
    • पावर 12 kW
    • जीवीडब्ल्यू 998
    • पेलोड 400
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?