• English
  • Login / Register

इन खूबियों के चलते महिंद्रा सुप्रो ट्रक हो सकता है आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन

Modified On Jul 11, 2022 01:01 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

लास्ट माइल डिलीवरी और सप्लाई चेन कस्टमर्स के लिए महिंद्रा ने दमदार सुप्रो प्लेटफॉर्म पर बने मिनी ट्रक्स को पेश किया है। सुप्रो ट्रक्स की रेंज में सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मिनी और मैक्सी मौजूद हैं जिन्हें पॉपुलर जीतो से ऊपर पोजिशन किया गया है। 

सुप्रो रेंज के ट्रक्स उन कस्टमर्स के लिए काफी अच्छी चॉइस साबित होते हैं जो एंट्री-लेवल 1 टन फोर-व्हीलर डिलीवरी ट्रक से बड़े पेलोड वाले ट्रक से खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं। जहां कंपनी का जीतो एक एंट्री लेवल ट्रक के तौर पर कस्टमर्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है तो वहीं सुप्रो ट्रक्स फ्लीट कस्टमर्स और छोटा मोटा बिजनेस करने वालों के लिए ज्यादा पेलोड कैपेसिटी में उपलब्ध है। 

एकदम नए और दमदार प्लेटफॉर्म पर बने सुप्रो प्रॉफिट ट्रक्स से ओनर्स को काफी सारे एडवांटेज मिलते है जिनके दम पर ये काफी पॉपुलर हो चले हैं। सुप्रो प्रॉफिट ट्रक्स के दोनों वेरिएंट अपनी परफॉर्मेंस और प्रॉफिट का वादा देने के चलते मार्केट में अब अच्छी तरह स्थापित हो गए हैं। 

यदि आप अपने लास्ट माइल बिजनेस के लिए कोई हाई पेलोड कैपेसिटी वाला ट्रक ढूंढ रहे हैं तो सुप्रो ट्रक में निवेश करने का इससे अच्छा ऑप्शन आपको और कहीं नहीं मिलेगा। अब ऐसा क्यों? ये आप जानेंगे सुप्रो प्रॉफिट ट्रक्स की इन 5 विशेषताओं को जानने के बाद:

हाई माइलेज

एक लास्ट माइल ट्रक ऑपरेटर होने के नाते सबसे पहले जो चीज जहन में आती है वो है ट्रक की फ्यूल एफिशिएंसी। कस्टमर्स की इन उम्मीदों पर सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी खरा उतरता है। 

आपको इस कैटेगरी में बेस्ट माइलेज का वादा करने के साथ कम ऑपरेटिंग कॉस्ट का भी इससे फायदा मिलता है। इससे सीधे सीधे हर ट्रिप पर आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। महिंद्रा का दावा है कि ये ट्रक 21.94 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी निकाल सकता है, जो 1 टन पेलोड ट्रक के लिए काफी है। हालांकि, रियल वर्ल्ड कंडीशन में ड्राइविंग की स्थिति, कार्गो टाइप और सड़क की स्थिति पर भी ट्रक का माइलेज काफी हद तक निर्भर करता है। लेकिन सुप्रो ट्रक्स ने अपने सेगमेंट में बेस्ट माइलेज देकर कस्टमर्स के भरोसे को कभी नहीं तोड़ा है। 

दमदार बॉडी और बिल्ड क्वालिटी

सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी की ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी इस ट्रक की कार्गो/लॉजिस्टिक्स शिपिंग से जुड़ी आज की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी सक्षम है और ये काफी टिकाउ बॉडी वाला ट्रक है। दमदार चेसिस, दमदार सस्पेंशंस और नया ट्रांसमिशन, 14 इंच के टायर और पावरफुल इंजन इसे पूरी तरह से एक संपन्न ट्रक बनाते हैं जो आपका एक परफैक्ट बिजनेस पार्टनर बन सकता है और कार्गो तेजी से डिलीवर करते हुए आपकी ग्रोथ में चार चांद लगा सकता है। 

मॉडर्न और स्टाइलिश

एक एरिया जहां सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी सबसे ज्यादा आकर्षित करता है वो है इसके एक्सटीरियर लुक्स। महिंद्रा के डिजाइनर्स इस ट्रक को एक बेहतरीन लुक्स देने में कामयाब हुए हैं और ये अपने सेगमेंट का सबसे यूनीक ट्रक नजर आता है। सुप्रो ट्रक इंडस्ट्री के उन प्रमुख ट्रकों में से हैं, जिन्होंने अपने लुक्स और दमदार बिल्ड क्वालिटी के चलते लाइट इंडियन ट्रक्स सेगमेंट की परिभाषा को ही बदल दिया है। ये सब ट्रक की परफॉर्मेंस, सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी से समझौता किए बना पूरा हो पाया है। 

सेफ्टी और कंफर्ट

सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी ना सिर्फ बाहर से ही आकर्षक है बल्कि इसका इंटीरियर भी इसी तरह काफी शानदार है। एक ट्रक का केबिन भी उसका टॉप सेलिंग पॉइन्ट होता है और महिंद्रा ने कस्टमर्स की आज की जरूरत के हिसाब से इसके केबिन को डिजाइन किया है। इसमें अच्छे खासे केबिन स्पेस के साथ आकर्षक फ्लोर कारपेट, बॉटल होल्डर और कीमती सामान रखने के लिए बड़े साइज का ग्लवबॉक्स दिया गया है। ड्राइवर के कंफर्ट के लिए पावरफुल एसी के साथ इसमें स्टैंडर्ड पावर स्टी​यरिंग और मोबाइल चार्जिंग पॉइन्ट दिए गए हैं। इसके केबिन में आपको बिल्कुल पैसेंजर कार जैसी फीलिंग आती है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?