• English
  • Login / Register

महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 : जानिए इस ट्रक से जुड़ी सभी अहम जानकारी

Modified On Sep 12, 2022 05:59 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

लंबी दूरी के सब-1-टन पेलोड ट्रकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए, महिंद्रा ने जीतो सीएनजी पेश किया जो अब 400 किमी की रेंज का वादा करता है और 35 किमी प्रति लीटर का एक उच्च खंड का सर्वश्रेष्ठ माइलेज भी देता है।

भारत की टॉप स्मॉल कमर्शियल व्हीकल कंपनी महिंद्रा ने जीतो सीएनजी को लॉन्च करके मार्केट में अच्छी पॉपुलेरिटी हासिल की है। जीतो सीएनजी की रेंज काफी ज्यादा है और यह अफोर्डेबल प्राइस पर अच्छा माइलेज भी देता है। इसे खासकर उस नए कस्टमर्स के लिए तैयार किया गया है जो ज्यादा माइलेज देने वाले लास्ट-माइल ट्रक की तलाश में हैं। यह फर्स्ट-टाइम ट्रक खरीददारों के लिए लिए अच्छा प्रोडक्ट और कार्गो 3-व्हीलर के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है।

जीतो अपनी कैटेगरी का एक पॉपुलर ट्रक है जो कई सारे फ्यूल ऑप्शंस: डीजल, पेट्रोल और सीएनजी में आता है। जीतो का सीएनजी वर्जन उन लोगों के लिए काम का प्रोडक्ट साबित होता है जिन्हें एक शहर से दूसरे शहर में लंबी ड्राइवर करके सामान की डिलीवरी देने होती, ऐसे में ट्रक का माइलेज उनके लिए काफी मायने रखता है। जीतो सीएनजी को एक बार रिफिल कराकर आप इससे लंबा सफर तय कर सकते हैं और ज्यादा माइलेज के चलते आपको बार-बार सीएनजी स्टेशन ढूंढ़ने की भी चिंता नहीं रहेगी, जिससे आपकी समय की भी बचत होगी।

जीतो सीएनजी को तैयार करने से पहले महिंद्रा ने मार्केट की अच्छे से स्टडी की है ताकि कस्टमर को सही प्रोडक्ट डेवलप करके दिया जा सके। कस्टमर से फ़ीडबैक मिलने के बाद कंपनी ने जीतो को दो सीएनजी टैंक के साथ डेवेलप करने के लिए डिज़ाइनर टीम से बात की, ताकि वह एक ऐसा ट्रक तैयार कर सके जो अच्छी रेंज देने में सक्षम हो और कस्टमर्स के ट्रांसपोर्ट/लॉजिस्टिक बिज़नेस में मदद करे।

टॉप हाइलाइट 

 

एप्लीकेशंस : 

न्यू जीतो प्लस 400 सीएनजी इंटर और इंट्रा-सिटी दोनों एप्लिकेशंस के लिए एकदम उपयुक्त है। इसकी रेंज, माइलेज और पेलोड कैपेसिटी सेगमेंट में सबसे अच्छी है। यह व्हीकल फुल टैंक में 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करता है। इसमें 68 लीटर कैपेसिटी वाले दो सीएनजी टैंक फिट किए हुए हैं।   

माइलेज : 

यह मिनी ट्रक 35.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देता है। इसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट काफी कम है जिससे कस्टमर को हर ट्रिप पर अच्छा प्रॉफिट कमाने का मौका मिलता है। 

पेलोड कैपेसिटी 

इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 650 किलोग्राम है जो सेगमेंट में मौजूद दूसरे मिनी-ट्रक के मुकाबले बेस्ट है। 

ड्राइव करने में आसान 

न्यू जीतो को ड्राइव करना बेहद आसान है और इसे सड़कों पर आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। इसका टर्निंग रेडियस 4.3 मीटर है जिसके चलते यह पतली सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से आसानी से निकल जाता है।   

अफोर्डेबल 

न्यू जीतो सीएनजी 400 की कई खूबियां हैं जो इसे लास्ट-माइल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशंस देने वाले भारत के छोटे और मीडियम बिजनेसमैन की व्यावसायिक जरूरतों के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है। भारत में जीतो सीएनजी 400 की प्राइस 5.26 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पुणे) है। यह ट्रक महिंद्रा के सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

लॉन्च ऑफर्स 

लॉन्च ऑफर के तहत यह ट्रक आपको 1.99% ब्याज दर पर फाइनेंस पर दिया जा रहा है जिससे आप 4 से ज्यादा वर्षों में इस पर 5 लाख तक की बचत कर सकेंगे। 

लो मेंटेनेंस कॉस्ट  

इस ट्रक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट सबसे कम (0.22 प्रति किमी) है जिसका मतलब यह है कि आप हर ट्रिप में इस ट्रक पर कम खर्च करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

पावरफुल पावरट्रेन 

न्यू जीतो प्लस सीएनजी 400 में पावरफुल इंजन लगा है जो 1600 से 2200 आरपीएम पर 15 किलोवाट की पावर और 44 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन अच्छा पिकअप, एसेलेरेशन और ग्रेडिबिलिटी सुनिश्चित करता है जिसके चलते चढ़ाई वाले इलाकों पर भी इसमें हैवी लोड आसानी से लादा जा सकता है। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है और इसमें कई सारी एप्लिकेशंस को आसानी से रखा जा सकता है। न्यू जीतो प्लस सीएनजी 400 दूसरे ट्रक्स के मुकाबले 30 परसेंट ज्यादा प्रॉफिट सुनिश्चित करता है। 

महिंद्रा ऑटोमोटिव एससीवी डिविज़न हेड अमित सागर ने लॉन्च के दौरान कहा कि “महिंद्रा लंबे समय से एससीवी सेगमेंट में मार्किट लीडर रही है। हम ट्रांसपोर्ट बिज़नेस की बढ़ती चुनौतियों को समझते हैं और अपने ग्राहकों की डिमांड के अनुरूप उपयुक्त सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। मुझे विश्वास है कि महिंद्रा के दूसरे व्हीकल्स की तरह ही न्यू जीतो प्लस सीएनजी 400 भी सीएनजी वाहनों के लिए नए बिज़नेस एप्लिकेशंस का द्वार खोलेगी। हमारे ग्राहक अब लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं और कम अंतराल पर सीएनजी रिफिलिंग की चिंता किए बिना एक शहर से दूसरे शहर भी जा सकते हैं। यह मिनी ट्रक हमारे ग्राहकों को उनके बिज़नेस में काफी मदद करेगा।”

न्यू जीतो प्लस सीएनजी 400 को महिंद्रा के ज़हीराबाद प्लांट में तैयार किया गया है। इस ट्रक पर 3 साल या 72,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। महिंद्रा का यह ट्रक तीन कलर ऑप्शंस डायमंड व्हाइट, अल्ट्रामरीन ब्लू और सनराइज़ रेड में उपलब्ध है। इस ट्रक की एक खासियत यह है कि इसके साथ महिंद्रा के बड़े सर्विस नेटवर्क का फायदा भी मिलता है।

क्या आप महिंद्रा जीतो को खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप सब-1 टन पेलोड कैटेगरी में टॉप ट्रक्स ब्रांड्स और पॉपुलर ट्रक मॉडल्स खोज सकते हैं, साथ ही इन्हें कंपेयर भी कर सकते हैं। यहां आप ट्रक्स की ऑन-रोड प्राइस भी चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप फाइनेंस व इंश्योरेंस पर अच्छी डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • महिंद्रा जीतो
    महिंद्रा जीतो
    ₹4.38 - ₹5.70 Lakh*
    • पावर 17.3 kW
    • जीवीडब्ल्यू 1450
    • माइलेज 20-25
    • इंजन 1000
    • ईंधन टैंक 20
    • पेलोड 715
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?