• English
  • Login / Register

वोल्वो की गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट को केएमडब्ल्यू-नेक्सटर खरीद रहा है?

Published On Nov 21, 2016By Mukul Yudhveer Singh

यदि अफवाहों की मानी जाए, तो केएमडब्ल्यू - नेक्सटर स्वीडन स्थित कमर्शियल व्हीकल मेकर वोल्वो की गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट को खरीदने के फिराक में है। केएमडब्ल्यू - नेक्सटर, युरोप स्थित व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर है और आर्म्रर्ड व्हीक्ल्स को विकसित करने में महारत रखता है।

ऐसा माना जा रहा है की केएमडब्ल्यू - नेक्सटर इस अधिग्रहण के ज़रिए मिलिट्री ट्रक्स के मार्केट पर अपना पूरा क़ब्ज़ा जमाना चाहता है। ये ग्रूप, केएमडब्ल्यू - नेक्सटर, पिछले साल ही वजूद में आया है, क्राउस मफ़्फेई वेग्मन और फ़्रांस राज्य के स्वामित्व वाली नेक्सटर सिस्टम्स के विलय के बाद।

वोल्वो ने पहले ही पिछले महीने इस यूनिट को बेचने की बात सामने रख दी थी। ऐसा कहा जा रहा है की स्वीडिश ट्रक मेकर की गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट ने कुल 1.5 प्रतिशत का ही मुनाफ़ा अर्जित किया है वोल्वो की साल 2015 की कुल सेल्स में। वोल्वो की गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट में कुल काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या 1300 के करीब है और उन का प्रमुख काम कई गवर्नमेंट और डिफेन्स फोर्सस के लिए स्पेशल व्हीकल डिज़ाइन करने का रहा है।

वोल्वो को पूरे विश्व में विख्याति प्राप्त है बेहतरीन क्वालिटी की बसेस और ट्रक्स मॅन्यूफॅक्चर करने में जिन को वह दुनिया भर में बेचता है। कई देशों में वोल्वो ब्रांड के कमर्शियल व्हीक्ल्स का इस्तेमाल कंपनीज़ अपने कार्गो और पॅसेंजर्स के ट्रांसपोर्टेशन फ्लीट्स के लिए करती हैं। लेकिन फिर भी, स्केनिया जैसे कमर्शियल व्हीकल के ग्लोबल्स सेल्स में भागीदारी के चलते हाल में वोल्वो के हालात अच्छे नहीं दिखाई दिए। साथ ही देश के कई प्रदेशों की सरकारों ने तो उन लक्ज़ॅरी बसेस पर निर्भर करना शुरू दिया जो की गैर वोल्वो कमर्शियल व्हीकल मॅन्यूफॅक्चरर्स हैं।

केएमडब्ल्यू - नेक्सटर ने ऐसी किसी भी खबर पर मोहर नहीं लगाई है, और ना ही वोल्वो ने अपने स्टाफ रेप्रेज़ेंटेटिव्स बॉडीस से हुई बात को लेकर अपने वक्तव्य में कुछ खुलासा है।

केएमडब्ल्यू - नेक्सटर की वोल्वो के गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट को खरीदने की बात शायद सही खबर सिद्ध ना हो। लेकिन इस खबर ने वोल्वो के उस की गवर्नमेंटल सेल्स यूनिट को बेचे जाने की खबर को ज़रूर पुख़्ता कर दिया है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?