• शहर चुनें

कामाज ईरान में अपनी असेंबली फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है

Published On Feb 05, 2016By प्रशांत तलरेजा

रूस की सबसे बड़ी ट्रक मेकर कंपनी, कामाज, इस साल से ईरान में फिर से अपना बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रही है। डकार रैली में तेरह बार जीत चुकी यह कंपनी इस्लामिक स्टेट में अपनी असेंबली फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है।

ईरानी मार्केट में कंपनी के फिर से प्रवेश करने के बारे में विस्तार से बताते हुए कामाज के सेल्स हेड राफेल गाफीव ने कहा “हम ऐसे कठिन समय में ईरानी मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं जब तगड़ी प्रतिस्पर्धा है। हालांकि हम आश्वस्त हैं कि हमारे प्रोडक्ट्स पूरी तरह से सकारात्मक हैं, विशेष तौर पर तब से जब हम वर्ष 2010 से पहले भी वहां काम कर चुके हैं।”

फिर से आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित डेवलपमेंट के लिए यूरोप और रूस से जरूरी सर्टिफिकेट लेने में लगभग डेढ साल का समय लग सकता है। जैसा कि श्री गाफीव ने कहा कि ईरानी मार्केट में कुल बिक्री लगभग 12,000 प्रति वर्ष से 20,000 प्रति वर्ष की है, और कामाज इस इस्लामिक स्टेट में 2500 से 3000 व्हीकल्स बेचने पर विचार कर रही है। अगले साल तक कंपनी देश में व्हीकल प्रोडक्शन करने पर विचार कर रही है। तब तक यह मशहूर ट्रक मेकर देश में असेंबल्ड ट्रक्स ही डीलिवर करेगा।

कामाज ने ईरान में अपना प्रोडक्शन वर्ष 2002 में शुरू किया था, जब शुरूआत में रशियन व्हीकल मेकर असेंबल्ड ट्रक्स सप्लाई करता था, और इसके बाद असेंबल किट्स की सप्लाई करनी शुरू की थी। इस देश के साथ कॉन्ट्रेक्ट साल 2010 में खत्म किया गया था।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?