• शहर चुनें

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस को 4x4 वीक गोवा इवेंट में शोकेस करेगी

Published On Jun 27, 2016By प्रशांत तलरेजा

जापान की ऑटो मेजर, इसुज़ु, जो कि अपना लेटेस्ट पिक-अप डी-मैक्स वी-क्रॉस को ऑटो एक्सपो 2016 में लॉन्च कर चुका है। अब इस व्हीकल को गोवा में आयोजित होने जा रहे इंडिया 4x4 वीक 2016 के दौरान शोकेस करेगी। इस इवेंट को इस साल जुलाई 22 से 24 जुलाई के बीच में शेड्यूल किया गया है, और इसका आयोजन कॉउगर मोटरस्पोर्ट दिल्लीद्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि ट्रेक पर ड्राइविंग एक्सपीरियंस विशेष तौर डिजाइन किया गया इसका प्रमुख उद्देश्य है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रोस अपनी डिजाइन तथा लुक्स के लिए बहुत सारी प्रशंसा बटोर चुका है जब इसे पहली बार फरवरी 2016 में दिल्ली ऑटो एक्स्पो नवेल किया गया है।

इसुज़ु की उपस्थिति के बारे में कंफर्म करते हुए इसुज़ु इंडिया कैप्टन के सीनीयर जनरल मैनेजर कम्युनिकेशन, पीआर एंड एक्सटरनल अफेयर्स श्री शंकर श्रीनिवास ने कहा कि “हमें बहुत खुशी है कि हम इंडिया 4x4 वीक के पहले एडिशन का हिस्सा बन रहे है, जहां पर हम नया लॉन्च किया गया इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस, जो कि भारत का पहला एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल ट्रक हैं, उसे शोकेस कर रहे हैं। इसुज़ु अपनी बहुत ही अच्छी पकड़ ड्यूरेबल तथा रग्ड व्हीकल की वजह से बना रही है जो कि जो चढ़ाइयों वाले स्थानों पर बहुत अधिक चाहे जाने वाले हैं।”

साल 2012 के अंत में अपनी ऑपरेशंस शुरू करने के बाद इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस ट्रक के साथ आया तथा इसके बाद कई तरह की मार्केट रीचर्स और लोकल कस्टमर्स बेस के आधार पर रिक्वायरमेंट्स की समझ की शुरूआत की गई। इस नए पिकअप को कंपनी के हाल ही में आंद्रप्रदेश की श्री सिटी में शुरू की गई फेसिलिटी में मॅन्युफॅक्चर किया जाएगा। इस व्हीकल का लान्च संभवतः जुलाई में किया तथा पहले से ही इसकी बुकिंग्स 50000 रूप से शुरू हो चुकी है।

इस इवेंट के बारे में बोलते हुए कॉउगर मोटरस्पोर्ट के फाउंडर तथा डायरेक्टर श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि “ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के प्रमुख 4x4 वाले क्लब तथा इंस्ट्यूटेंशस नेशनल लेवल कन्वेंशन के तहत कोलोब्रेट कर कर चुके है। इनका उद्देश्य संपूर्ण भारत की 4x4 कम्युनिटी को एकसाथ लाने का है। इसी के साथ ही इंडिया 4x4 किसी कंपनी के लिए एक बहुत शानदार जगह है जो कि जो कि ऑडियंश को टारगेट करने के लिए काम कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि वी-क्रॉस की टेस्ट ड्राइविंग करते हुए विजिटर्स को बहुत बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। इसी के साथ इस मजेदार व्हीकल के प्रमुख गुण भी सामने आएंगें।”

  • इसुज़ु वि-क्रॉस
    इसुज़ु वि-क्रॉस
    कीमत जल्द ही
    • पावर 163 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 2850
    • माइलेज 12.4
    • इंजन 1898
    • ईंधन टैंक 52
    • पेलोड 215
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?