• शहर चुनें

इसुज़ु डी-मैक्स वी क्रॉस के जुलाइ 2016 मे मार्केट में आने की संभावना

Published On May 16, 2016By प्रशांत तलरेजा

जापानी ऑटो मेकर इसुज़ु ने हाल ही में अपने डी-मैक्स वी-क्रोस पिकअप ट्रक से परदा उठाया था, जो कि पहले चल रहे डी-मैक्स पिक अप ट्रक का अपग्रेडेड मॉडल है, यह नया मॉडल जुलाई 2016 से खरीद के लिए मार्केट में उपलब्ध होगा। इस के लिए 50,000 रूपए के साथ एडवांस बुकिंग्स पूरे भारत में स्थित डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। इन इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रोस पिकअप की (एक्स शोरूम चेन्नई) कीमत 12.49 लाख रूपए है। इस पिकअप को ऑटो एक्सपो 2016 में डिस्पले किए जाने के दौरान काफी तारीफें मिली थी।

यह पिक अप न सिर्फ अपने सेगमेंट में टाटा ज़ेनेन तथा महिन्द्रा इंपीरियो को टक्कर देने वाला है बल्कि इस में दिया गया इंटीरियर इसे एक संपूर्ण तौर पर एसयूवी भी बनाता है। यह बीएस-4 एमिशन नॉर्म्स के साथ आता है तथा 2.5 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है जो कि 134 बीएचपी का पावर तथा 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

डी-मैक्स वी-क्रोस के चेसिस का डेवलमेंट सबसे प्रमुख है जिसे इसुज़ु ग्रेविटी रेस्पॉन्स इंटेलीजेंट प्लेटफॉर्म (आईजीआरआईपी) तकनीक के तहत बनाया गया है, जो कि बहुत ही बढि़या स्टेबिलिटी, सेफ्टी तथा हेंडलिंग बहुत ही तेज स्पीड तथा प्रचंड चोटियों पर दिखाता है। इस तकनीक के अलावा कई तरह की दी गई तकनीकी जैसे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ए बी एस), इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रेक-फॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ई बी डी) तथा ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स आदि शामिल हैं।

आंध्रप्रदेश की श्री सिटी में हाल ही में शुरू किए गए इसुज़ु की फेसिलिटी में यह ट्रक 70 फीसदी स्थानीय पार्ट्स से असेंबल किया जा रहा है तथा ईकॉनॉमी को बढ़ाने वाला है। इस साल से पहले खूब सारी तारीफें बटोरने के बाद यह पिकअप ट्रक लोगों की पसंद बन चुका है तथा मार्केट इसकी सड़क पर टेस्टिंग का इंतजार कर रहा है।

  • इसुज़ु वि-क्रॉस
    इसुज़ु वि-क्रॉस
    कीमत जल्द ही
    • पावर 163 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 2850
    • माइलेज 12.4
    • इंजन 1898
    • ईंधन टैंक 52
    • पेलोड 215
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?