• English
  • Login / Register

इसुज़ु और जीएम ने पिकअप डेवलमेंट पार्टनरशिप को खत्म किया

Published On Jul 22, 2016By प्रशांत तलरेजा

जापान की ऑटो मेकर कंपनी इसुज़ु और यूएसए की पॉपुलर ऑटो मेकर जनरल मोटर्स (जी एम) ने अपनी उस पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है जिसके तहत इसुज़ु जीएम के लिए पिकअप ट्रक्स बनाती थी। इस खात्मे को साल 2014 में अंतिम रूप दिया गया था। इन ट्रक्स को जीएम मोटर्स द्वारा एशिया के मार्केट्स में बेचा जाता था। इस डील के अंत के पीछे का कारण इसुज़ु, टोयोटा, मित्सुबिशी तथा अन्य की प्रमुखता का होना है जो कि रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से शानदार ट्रक्स मुहैया करवा रहे है। अमेरीकन ऑटो मेकर जीएम अब हाई एंड मार्केट की ओर ध्यान लगा रही है, तथा अपना पहला स्वयं का बनाया इस सेगमेंट का पिकअप लॉन्च करने जा रही है।

इस डील के खात्मे पर कमेंट करते हुए जीएम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है कि “इसुज़ु और जनरल मोटर्स दोनों ने अपनी-अपनी कंपनी की एकांकी जरूरतों के अनुसार जीएम के लिए बनाया गया नेक्सट जनरेशन मिड-साइज पिकअप ट्रक इस प्रोजेक्ट के तहत अब ज्यादा दिनों तक नहीं मिलेगा।” इस के अलावा इसुज़ु के एक प्रवक्ता ने कहा कि “प्रत्येक के कंपनी के बदलाव के लिए एक दिशा निर्देश जरूरी है और यह डील अब अंत के करीब आ चुकी है।”

हाल ही में इसुज़ु ने जापान की एक अन्य कंपनी मजदा मोटर्स के साथ मिलकर पिकअप ट्रक्स डेवलप करने के लिए हाथ मिलाया है। इस कोलोब्रेशन के दौरान इसुज़ु ने जीएम के लिए एशियन तथा ऑस्ट्रेलियन मार्केट्स के लिए कालोराडो पिकअप ट्रक्स बनाने के लिए अपना योगदान दिया। यह पिकअप यूएसए में बेचे जाने वाले पिकअप ट्रक से अलग तरह का था, जबकि इसुज़ु ने इस एग्रमीमेंट के दौरान डी-मैक्स पिकअप ट्रक डेवलप किए थे। हालांकि यह देखना बाकी है कि यह डील खत्म होने के बाद इसुज़ु के साथ क्या होता है तथा मजदा के साथ इसका कालोब्रेशन किस प्रकार से लाभदायक रहता है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?