• English
  • Login / Register

भारत कमर्शियल व्हीकल्स के लिए पसंदीदा ग्लोबल मॅन्युफॅक्चरिंग स्थान के रूप में उभरा

Published On Mar 29, 2016By प्रशांत तलरेजा

पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया में मॅन्युफॅक्चरिंग ट्रैंड को लेकर एक बड़ा स्थानांतरण देखने को मिला है। भारत अब यूरोप तथा अमेरीका के बड़े कमर्शियल व्हीकल ब्रैंड्स की प्रमुख चाही गई जगहों में से एक के रूप में उभर चुका है। पश्चिम के कई बड़े ब्रैंड देश में अपनी मजबूत मॅन्युफॅक्चरिंग उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं जिन में स्विडिशन जाइंट वोल्वो तथा स्कैनिया भी शामिल हैं।

वोल्वो भारतीय सड़कों पर पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से धूम मचा रहा है तथा बैंगलोर में यह कंपनी अपना प्रमुख मॅन्युफॅक्चरिंग बेस बना चुका है। इसके साथ ही हेवी ड्यूटी मार्केट के एक बड़े हिस्से पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। इस कंपनी की सक्सेस के पीछे-पीछे स्कैनिया भी भारतीय किनारों को छू रही है तथा कर्नाटक में इसी तरह का एक मजबूत हब बनाने जा रही है।

इन जैसी कंपनियां भारतीय मॉडल के लिए अपने कॉस्ट एफिशियंट, विश्वसनीय प्रोडक्शन प्रोसेस तथा कई तरह से कैपेटलाइज करने पर काम कर रही है और इसका रीजन सेंटर ये सब मेन्टेन कर रहा है। सरकार का हाल ही में जारी किया गया बिजनेस से संबंधित इको सिस्टम एकबार फिर से विदेशी निवेश को घरेलू स्तर पर मजबूत कर चुका है।

स्कैनिया के प्रेसिडेंट श्री स्टेफन पेस्कॉग ने कहा कि “एक तार्किक तौर पर देखा जाए तो स्वीडन की तुलना में कई देश भारत के ज्यादा करीब हैं। पूर्ण से तैयार प्रोडक्ट पर लॉजिस्टिक कॉस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में हम बैंगलौर में बनी हुई बसें यूरोप में भी एक्सपोर्ट करने जा रहे हैं।”

युरोप के बड़े ब्रैंड के साथ साथ अन्य विदेशी फर्म्स भी भारतीय मार्केट में प्रोडक्ट्स तथा सेल्स बनाने के लिए उमड़ रहे हैं। बिटिश मॅन्युफॅक्चरर फर्म जेसीबी की इंडियन आर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा चीफ एग्जीक्यूटीव श्री विपिन सोंधी ने कहा कि “हम रूस के साथ शुरूआत कर चुके हैं जहां पर तापमान माइनस 25 डिग्री रहता है। इसलिए हम यहां पर स्टेप बाई स्टेप बढ़ेंगे। हम पुणे से कंपोनेंट्स को यूके में एक्सपोर्ट कर रहे हैं जहां पर इन्हें दुनिया के अन्य देशों में कंपोनेंट्स के तौर पर एक्सपोर्ट किया जाता है तथा हम कंपोनेंट्स यूएस के इंपोर्ट कर रहे हैं।”

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?