• English
  • Login / Register

वोल्वो का एन्वाइरन्मेंट फ्रेंडली कंसेप्ट ट्रक फ्यूल की खपत को 30 फीसदी तक कम करता है

Published On Jun 04, 2016By प्रशांत तलरेजा

जैसे कि पूरी दुनिया में कई प्रमुख शहर अब अपने पर्यावरण के प्रति ज्यादा जागरूक और सचेत हो रहे हैं, वहीं व्हीकल मेकर्स भी नए नियमों के तहत इसे अपनाने पर जोर दे रहे हैं। हालंकि, कुछ मॅन्युफॅक्चरर्स ऐसी टेक्नोलॉलिकल एडवांटेजमेंट्स के साथ आ रही है जिनके तहत एन्वाइरन्मेंट फ्रेंडली व्हीकल्स लाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वीडिश ट्रक मेकर वोल्वो ने ऐसा ट्रक कंसेप्ट जारी किया है, जो ईंधन की खपत को 30 फीसदी तक कम करता है। नए एन्वाइरन्मेंट नॉर्म्स के साथ यह कस्टमर्स की कॉस्ट को भी कम करता है।

यह नया वोल्वो कंसेप्ट ट्रक एक लंबी बॉडी वाला ट्रेक्टर ट्रेलर है, जिसे एरोडाइनमिक स्ट्रक्चर और 40 फीसदी तक ज्यादा एनर्जी एफिशियंट के तौर पर बनाया गया है। इन प्रमुख मेकओवर्स रीयर व्यू मिरर्स को रिप्लेस करते हुए कैमरा दिय गया है जो ट्रक की विजिबिलिटी को बढ़ाता है। इस में अन्य बदलाव टायर्स में कम रेसिस्टिंग है जो ज्यादा अच्छी स्पीड पकड़ने में सहायता करता है।

वोल्वो ट्रक्स के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ए के ऑथजेन ने एक स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी पूरी रिग को मॉडिफाई कर चुकी है, और इसे जहां तक संभव हो सकता है वहां तक एरोडाइनमिक के तौर पर बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट पर और अधिक बताते हुए वोल्वो ट्रक्स के प्रेसिडेंट एंड चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री क्लेस नेल्सन ने कहा कि “हम लगातार रूप से अधिक से अधिक एनर्जी एफिशियंट व्हीकल्स बनाने पर जोर दे रहे हैं। यह हाई प्रायोरिटी एरिया है जो दोनों पर्यावरण की प्रति सोच तथा कस्टमर्स की कॉस्ट को कम करने के संबंध में हैं। हमारा कंसेप्ट ट्रक ऑनगोइंग टेक्नीकल एडवांसेज के पावर को बढ़ाने वाला है।”

वोल्वो को ग्रीन ट्रक प्रोजेक्ट को शुरू करने से लेकर साल 2015 में उसे सड़कों पर टेस्ट करने तक में 5 सालों का समय लगा है। अब कंपनी का मकसद आने वाले समय में एफिशियंसी को 50 फीसदी तक बढ़ाने का है जो निश्चित तौर पर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने वाला होगा।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?