• English
  • Login / Register

आईशर टेरा 25: यानी कठिन चढ़ाईयों पर आसान ट्रकिंग

Published On Jul 20, 2016By लिसा प्रधान

आईशर अपने ड्यूरेबल और कंटेंपरेरी कमर्शियल व्हीकल्स के लिए जाना जाता है, तथा इस के इन्हीं वाहनों में से ऐसा ही प्रसिद्ध प्रोडक्ट आईशर टेरा 25 है। इस व्हीकल को साल 2012 में फ्लैगशिप वीईसीवी (वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीक्ल्स) के तहत लॉन्च किया गया था। वीईसीवी वोल्वो ग्रुप और आईशर मोटर्स लिमिटेड का एक ज्वॉइंट वेंचर है। वीईसीवी अपने फ्यूल एफिशियंट, हेवी ड्यूटी और वेल्यु वाले ट्रक्स की मॅन्युफॅक्चरिंग के लिए जाना जाता है। इसी के साथ कंपनी भारत के कमर्शियल व्हीकल मार्केट में सीधे तौर पर अपना शानदार हिस्सा रखती है।

29.9 लाख रूपए (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत के साथ आने वाला यह टिप्पर अपने सेगमेंट में अपनी लॉन्चिंग से ही बेहद पॉपुलर हो चुका है। अपने सेगमेंट में सबसे कठोर टिप्पर के तौर पर माने जाना वाला आईशर टेरा 25 एक कंटस्ट्रक्शन टिप्पर है; जिस का ग्रोस व्हीकल वेट 25000 किलो ग्राम है। इसे विशेष तौर पर कठिन चढ़ाईयों के लिए ही बनाया गया है। इस आईशर टिप्पर को ख़ासकर माइनिंग तथा कंस्ट्रक्शन जैसे सेगमेंट्स में काम में लेने के लिए ही डिजाइन किया गया है।

4000 एमएम के व्हीलबेस और 14 क्यूम में बॉडी कॅपिसिटी वाला यह व्हीकल 14750 किलो ग्राम की पेलोड क्षमता वाला है। यह व्हीकल 27 से फीसदी से अधिक की ग्रेडिबिलिटी वाला है जो ड्राइवर को इस टिप्पर को आसानी से कठिन, आडी-टेडी चढ़ाइयों पर जब ये पूरी तरह से लोड होता है तब भी चढ़ने में मदद करती है। यह व्हीकल सत्यापित किए हुए क्यूमिंस बी5.9 बीएस-3 इंजन से लैस जो अपने फ्यूल इकॉनोमी, ऑपरेशन के दौरान ज्यादा काम करने वाला और ड्यूराबिलिटी के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। इस इंजन का डिस्पलेसमेंट 5883 सीसी है और यह 183.3 बीएचपी का अधिकतम पावर 2500 आरपीएम और 685 एनएम का टॉर्क 1400 आरपीएम पर जनरेट करता है। अपनी अच्छी ग्रेडिबिलिटी की वजह से यह सुपिरियर अपटाइम तथा अच्छी खींचने की क्षमता मुहैया कराता है। इसी वजह से यह अधिक ट्रिप करने समेत बिजनेस को बढ़ाने वाला है।

इस ट्रक की ड्राइवलाइन 6 स्पीड गियरबॉक्स से सपोर्ट की गई है जो कि एक मेन्युअल ट्रांसमिशन और 380 एमएम क्लच के साथ क्लचर बूस्टर के साथ दी गई है।

स्टेबिलिटी के अनुसार यह 6x4 टिप्पर अपने सेगमेंट में बहुत ही अच्छा करने वाला है। अपने 7900 एमएम के टर्निंग रेडियस और 4000 आरपीएम के व्हील बेस के साथ यह व्हीकल तेज घुमावों, आड़े रास्तों और बेंड्स पर शानदार प्रदर्शन करने समेत पूरी तरह से लोड होकर प्रत्येक प्रकार की सड़कों पर सीधी तरह चलता है। इस व्हीकल का 252 एमएम वाला इसे ऑफ रोड़ कंडीशंस में भी उन्हें अच्छे रास्तों जैसे बना देता है। इस में दी गई आगे वाली सेमी-एलिप्टिकल लेमिनेटेड लीफ स्प्रिंग्स तथा पीछे की तरफ दिए गए सस्पेंशन की कार्गो के लिए भारी लोड्स को ले जाने के दौरान सेफ्टी की गारंटी देते हैं।

वीईसीवी व्हीकल बढ़ी हुई सर्विस कवरेज की एडवांटेज और अधिक बढ़े हुए अपटाइम के साथ आते हें। अपने सैंकड़ों ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर्स के बावजूद यह कंपनी अपने कस्टमर्स को टिप्पस के लिए विशेष स्थानों पर भी ऑन-स्पॉट सर्विस मुहैया कराती है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?