• English
  • Login / Register

आईशर पोलारिस मल्टिक्सः एक मल्टी-परपज़ व्हीकल

Published On May 24, 2016By लिसा प्रधान

एक ऐसा व्हीकल जो फेमिली, बिजनेस तथा पावर आदि सभी विभिन्न तरह की जरूरतों को पूरा करने वाला हो, इस लिहाज से आईशर पोलारिस ‘मल्टिक्स’ एक ऐसा मल्टी-परपज़ व्हीकल है जो पहली बार सड़कों पर उतारा गया है। यह 3 इन 1 व्हीकल आईशर मोटर्स तथा पोलारिस के 50:50 संयुक्त ज्वॉइंट वेंचर का नतीजा है। आईशर पोलारिस मल्टिक्स की एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रूपए से शुरू होती है।

देश के पहले पर्सनल यूटिलिटी व्हीकल के तौर पर माना गया यह 5 सीटों वाला मल्टिक्स, दो वेरियंट्स में उपलब्ध है, जिन में एक्स-प्लस तथा एमएक्स शामिल है। इस व्हीकल को स्वतंत्र बिजनेसमेन के उद्देश्य से बनाया गया है जैसे कि इलेक्ट्रिशियंस, कारपेंटर्स, शॉप ऑनर्स, वेजिटेबल अथवा फ्रूट वेंडर्स आदि जिन को रोजाना अपने सामान तथा माल को लाने और ले जाने की जरूरत होती है। 28.45 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाले इस व्हीकल की रनिंग कोस्ट की तुलना एक मोटरसाइकिल से की जा सकती है।

भविष्य के तौर पर यह व्हीकल मीडियम साइज की फेमिली, कंबाइनिंग पर्सोनेल्स तथा बिजनेस जैसी जरूरतों को पूरा करने वाला एक मात्र सॉल्युशन है। फेमिली के पांच लोगों के लिए शानदार सीटिंग वाले इस व्हीकल को भिड़ंत में भी बचने लायक बनाया गया है तथा आपने प्रियजनों की सेफ्टी की गारंटी देना ही इस वेल्युएबल कार्गो को चाहने का प्रमुख कारण है।

1150 ग्रोस व्हीकल वेट वाला मल्टिक्स अधिक से अधिक सामान लादने की सुविधा मुहैया कराता है। महज 3 मिनट के समय इस के रीयर ग्लास तथा सीटों को पीछे की तरफ फोल्ड करके इस में 418 लीटर से लेकर 1918 लीटर का एरिया निकाला जा सकता है।

इस में रीयर माउंटेड 510 सीसी, सिंगल सिलेंडर, बीएस-3 कॉम्पलेंट, वाटरकूल्ड डीजन इंजन दिया गया है। इंजन को मेनुअल ट्रांसमिशन वाले 4 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 9.92 बीएचपी का पावर 3,000 आरपीएम पर तथा 27.1 एनएम का टॉर्क 1400-2200 आरपीएम पर जनरेट करता है। इस के अलावा मल्टिक्स में ऑप्शनल तौर पर “एक्स-पोर्ट” माउंटेड ट्रांसमिशन दिया गया है जो 3 किलोवॉट का पावर अधिक जनरेट करता है। इस पावर का उपयोग होम्स, म्यूजिक सिस्टम्स, वॉटर पम्पस, एग्रीकल्चर मशीनरी तथा अन्य इमरजेंसी इक्यूमेंट चलाने के काम में किया जा सकता है।

आईशर पोलारिस मल्टिक्स की यह मल्टीपल यूटिलिटीज मार्केट में उपलब्ध अन्य व्हीकल्स को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। हालांकि, इस व्हीकल को मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है जिनमें महिन्द्रा मैक्जिमो तथा महिन्द्रा जीतो से है जो देश में पहले से ही कस्टमर्स का काफी अच्छा रूझान प्राप्त कर चुके हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?