• शहर चुनें

आइशर इस वित्तीय वर्ष मेें अच्छी वृध्दि देखता है

Published On Jun 18, 2015By तुषार विजय

भारतीय ट्रक निर्माता कम्पनी आइशर भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में एक प्रमुख ट्रक प्लेयर के रूप में उभरी है। इस कम्पनी की स्थापना सन् 1948 में हुई, और लगभग आधी शताबदी में कम्पनी भव्य रूप से विकसित हुई। फाईनेशियन रिज़ल्ट के अनुसार वर्ष के अंतिम तीन महीनों में कम्पनी के प्रोफिट में प्रयाप्त वृध्दि हुई। इन सभी संचालनों से कम्पनी की आय में 33.5 प्रतिषत की वृध्दि हुई। कम्पनी ने ब्याज और टेक्स से पहले 66 प्रतिशत की सराहनीय आय देखी थी।

अगर हम कम्पनी के पिछले साल के शुरुआती तीन महीनों का रिज़ल्ट देखें तो ओटोमोबाइल मार्केट में काफी बड़ी वृध्दि दिखाई देगी। इसकी आॅपरेटिंग इन्कम पर ध्यान दिया जाए तो पिछले साल के मुकाबले में इस साल 51.2 प्रतिशत की वृध्दि हुई है। इसके अलावा अगर इसकी टेक्स से पहले की कुल आय को देखा जाए तोे उसमें 70.8 प्रतिशत की प्रभावश।ली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस कम्पनी की सबसे अधिक ग्रौथ हेवी ट्रक सेग्मेंट में ट्रकों की बिक्री में हुई जो की 29.4 प्रतिशत की वृध्दि के साथ दर्ज की गई।

कम्पनी के एक आला अधिकारी ने सकारात्मक तरीके से इसकी ग्रोथ रेट के बारे में बताया, ‘‘आइशर मोटर्स लगातार विकास कर रहा है और सेल्स भी बढ़ रही हैं। इसको सबसे अच्छा परिणाम साल की शुरुआती तिमाही में मिला, जो कि इसकी कमाई में 33.5 प्रतिशत की वृध्दि को दर्शाता है। इसकी कमाई वर्ष 2015 में 2,568 करोड़ दर्ज की गई, यह कहना था श्री सिध्दार्थ लाल मेनेजिंग डायरेक्टर एण्ड सी.ई.ओ. आइशर मोटर्स.

साथ ही कम्पनी के जिस सेसेक्शनन में सबसे कम ग्रौथ देखी गई है वह लाईट और मीडियम ट्रक सेसेक्शनन है, जो पिछले साल की तुलना में 0.1 प्रतिषत की वृध्दि दर को दर्शाता है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?