• शहर चुनें

अक्टूबर में आईशर मोटर्स ने सालाना बिक्री में 71 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की

Published On Nov 02, 2015By तुषार विजय

आईशर मोटर्स ने अपने अक्टूबर 2015 के बिक्री के आंकड़े जारी किये हैं, जिनके अनुसार उसी महीने में कंपनी की कुल बिक्री 44,522 यूनिट्स रही, जो की पिछले साल के अक्टूबर की ही 26,039 यूनिट्स की तुलना में कहीं ज्यादा है I यह 71 फ़ीसदी की नियमित वृद्धि को इंगित करता है I हालाँकि, कंपनी ने इस महीने अपने निर्यात क्षेत्र में सिर्फ़ 384 व्हिकल्स की बिक्री के साथ27 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की जो की पिछले वर्ष 529 व्हिकल्स थी I

आईशर मोटर्स सी वी डोमेन का एक दिग्गज ब्रांड है I गुड़गांव आधारित यह कॉर्पोरेशन मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर पीथमपुर में मॅन्युफॅक्चरिंग करती है I आईशर अपने प्रोडक्ट्स न केवल स्वयं के ब्रांड नेम के जरिये, बल्कि वॉल्वो के साथ साझेदारी, जो कि वी ई कमर्शियल व्हिकल्स लिमिटेड के नाम से भी जानी जाती है, के द्वारा भी बेचती है I भारतीय ट्रक क्षेत्र में अपना रोब रखने के साथ ही कंपनी ने जाने माने टू- व्हीलर ब्रांड, रॉयल एनफील्ड के निर्माता के रूप में भी वर्चस्व बना रखा है I

बीएसई पर ब्रांड के शेयर 17,703 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जिसका समापन मूल्य 17,445.2 रुपये था I कंपनी ने 997 ट्रेड्स में 2688 शेयरों के बिज़नेस का दौर देखा तथा इससे कंपनी की ब्रांड वैल्यू के 17,703 मूल्य तक पहुँच गयी और 17,500 की गिरावट भी देखी I इस दिन कंपनी का कुल टर्न ओवर 4,76,24,900 रुपये रहा I

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?