• शहर चुनें

आईशर मोटर्स ने अपने ट्रक और बस दोनों रेंज में मजबूत परफॉर्मेंस दर्ज की

Published On Jun 15, 2015By तुषार विजय

आईशर मोटर्स के सीईओ श्री विनोद अग्रवाल ने दावा किया है कि उन्हें सीमेंट तथा खान कंपनियों से बहुत अच्छा ऑर्डर मिल रहे है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंपनी के पास ग्रोथ के बहुत अच्छे अवसर है। सीएनबीसी टीवी 18 को दिए गए इंटरव्यू में उन्होनें एक बार फिर ग्रोथ की कमी तथा मार्केट के बढ़ने के विशेष सेक्शंस के बारे में विस्तार से बताया।


उन्होंने कहा कि, “अभी कमर्शियल व्हीकल (सी वी) इंडस्ट्री बढ़ रही है, तथा इस की प्रमुख गोथ बसों तथा हेवी ड्यूटी ट्रक्स से आती है। यदि आप बसों की बात करें तो पहले 5 महीनो में यह 25 फीसदी रही। इस स्थान पर बात की जाए तो बसों की यह ग्रोथ इस साल 2011 अथवा साल 2012 की बढ़त को छू जाएगी। जहां तक हेवी ड्यूटी ट्रक्स की बात की जाए तो हम पहले 5 महीनों में 35 फीसदी तक की गोथ दर्ज कर चुके हैं। हालांकि टिप्पर सेगमेंट वाले हेवी ड्यूटी ट्रक्स जो कि कंस्ट्रक्शन ट्रक्स हैं उनकी सेल्स कम हो रही है। कंस्ट्रक्शन ट्रक्स की सेल्स पहले 5 महीनों में 4.5 फीसदी गिरी। हालांकि इस के बावजूद कंस्ट्रक्शन ट्रक्स की सेल्स गिरने के बावजूद हेवी ड्यूटी ट्रक्स की सेल्स 35 फीसदी तक बढ़ी। यह ऐसा इसलिए हुआ कि अभी आधारभूत प्रोजेक्ट्स बंद नहीं हुए हैं। इसलिए हम रोड़ कंस्ट्रक्शन अथवा अन्य सभी तरह के आधारभूत प्रोजेक्टस जो कि कई तरह की समस्याओं से गुजर रहे हैं उनसें बहुत उम्मीद हैं। यह जमीन अधिग्रहण अथवा कॉन्ट्रेक्टर्स जो कि कई तरह के आधारभूत प्रोजेक्ट्स रखते हैं उनके साथ फाइनेंशियल परेशानी होने की वजह से भी हो सकता है। यह सीवी इंडस्ट्री के लिए फिर से बहुत ही महत्वपूर्ण है।”

आईशर मोटर्स की स्थापना 1982 में हुई थी तथा यह गुड़गांव से अपने ऑपरेशंस संचालित करती हैं। यह कंपनी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अग्रणी है तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड हो चुकी है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?