• शहर चुनें

डी.आई.सी.वी. ने प्रोड्यूज़ किये भारतबेंज़ के 20000 यूनिट्स ओरगाडेम प्लांट से

Published On Jun 05, 2015By तुषार विजय

डेमलर इण्डिया कमर्शियल व्हीकल्स भारत में डेमलर ए.जी. की एक हॉल्ली ऑन्ड सब्सीडेरी है । कम्पनी ने अपने आप को देश की एक लीडिंग ब्रांड के रूप में ट्रक और कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में स्थापित किया है । भारत के दक्षिणी हिस्से में स्थित कम्पनी का प्रोडक्षन प्लांट चेन्नई शेहर के करीब है । हाल में इस जर्मन ब्रांड ने अपने ओरगाडेम तमिलनाडू स्थित अपने मेन्युफेक्चरिंग प्लांट से 20000 ट्रक युनिट प्रोड्यूज़ करने का अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है । मेन्युफेक्चरिंग प्लांट से 20000वां घरेलू निर्यात व्हीकल मशहूर भारतबेंज़ 2523 सी टिप्पर था । डेमलर ब्रांड के लिए यह एक बेहद सुखद क्षण था क्यूंकि अभी केवल ढाई साल पहले ही कम्पनी ने ऑपरेशन्स शुरु किये थे भरत में और इतने कम समय में ये उपलब्धी और यह बढ़त हासिल कर लेना किसी मील के पत्थर से कम नहीं है इस मेन्युफेक्चर्र के लिए ।

एक खास बात जो कम्पनी की इस उपलब्धी से जुड़ी है वह यह कि इस जादूई आंकड़े का आधा भाग साल 2014 में ही प्रोड्यूज़ किया गया था । इस बात से अन्दाज़ा लगाया जा सकता है इस ब्रांउ की तरक्की का इसकी स्थापना से लेकर अब तक । ऐरिक नेसेलहॉफ जो की सीईओ और मेनेजिंग डायरेक्टर हैं डेमलर ब्रांड के उन्होंने कहा प्रोडक्षन में इस प्रभावशाली अकं को पार करना एक बड़ा अचीवमेंट है हमारी डेमलर इण्डिया कमर्शियल व्हीकल्स की सफलता में हमने भारतीय ट्रक इंडस्ट्री में पूरी तरह बदलाव ला दिया अपने मॉडर्न व्हीकल्स की मदद से । कस्टमर्स का इन प्रोडक्ट्स को स्वीकार करना और मार्केट में इनकी बढ़ती मांग की वजह है हमारे उत्तम क्वालिटी के व्हीकल्स और साथ साथ हमारी बेहतरीन आफ्टर सेल्स एण्ड सर्विस का अनुभव ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?