• English
  • Login / Register

डीआईसीवी ने नयी उपलब्धि हासिल की, एक्सपोर्ट किये 5000 यूनिट्स

Published On Jun 10, 2016By लिसा प्रधान

अपने एक्सपोर्ट ऑपरेशंस को शुरू किये महज तीन साल से भी कम के समय में डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डी आई सी वी) 5000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट करते हुए नए माइलस्टोन तक पहुंचने में कामयाब रहा है। वर्तमान में डीआईसीवी इंडिया ब्यूल्ट ट्रक्स अपने फूसो ब्रैंड के तहत एशिया, ईस्ट, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 20 से भी ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट कर रही है।

जर्मनी की प्रसिद्ध डेमलर एजी, डीआईसीवी के इंडियन सब्सीडरी बड़ी तादात के साथ सीधेतौर पर ग्रोथ दर्ज कर रही है। डेमलर ट्रक्स एशिया के हेड श्री मार्क ललिस्टोसेला ने कहा है कि कंपनी फूसो ब्रैंड को एक सिस्टम के आधार पर दुनिया के प्रमुख कमर्शियल व्हीकल मार्केट्स में स्थापित करती जा रही है।

इस नई उपलब्धि पर अपनी खुशी प्रकट करते हुए डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री एरिक नेस्सेलहफ ने कहा कि “हमारा सक्सेसफुल घरेलू भारत बेंज बिजनेस डीआईसीवी के रणनीतिक रोल, व्हीकल्स के एक्सपोर्ट्स तथा अन्य तौर पर उत्पादित किए जाने वाले मेटेरियल में एक पाए की तरह हैं। हमें गर्व है फूसो के लिए 5000 ट्रक्स उत्पादित किए गए तथा 9 मीलियन से ज्यादा पार्ट्स डेमलर ट्रक्स वर्ल्डवाइड के तहत एक्सपोर्ट किए गए। ये एक प्रकार से मेक इन इंडिया के अंतर्गत हुई प्रमुख सक्सेसफुल स्टोरीज में से एक है।”

कंपनी के फूसो रेंज वाले ट्रक्स चार तरह के मीडियम ड्यूटी ट्रक्स में आते हैं जिनमें 9 से 16 टन, 12 हेवी ड्यूटी ट्रक्स के तहत अंतर्गत 16 से 49 टन शामिल हैं। विदेशी मार्केट्स में चाही जाने वाली कई जरूरतों पूरा करने के लिए इन व्हीकल्स को कई कठिन परीक्षणों से गुजारा गया है। राइडिंग कंफर्ट के अलावा फूसो रेंज कंपनी के फ्यूल इकोनॉमी वाले उद्देश्य और कई तरह की एप्लीकेशंस को बढ़ाने के तौर पर मशहूर हैं।

डीआईसीवी के हालिया तौर पर बने अन्य एक्सपोर्ट मार्केट्स में कुवैत तथा पेरू शामिल हुए हैं। कंपनी के स्टेटमेंट के अनुसार इस मॅन्युफॅक्चरर का उद्देश्य इस साल के अन्दर अपने एक्सपोर्ट मार्केट को 10 अन्य देशों में बढ़ाने का है।

पूरी तरह से ब्यूल्ट ट्रक्स तथा पार्ट्स के अलावा डीआईसीवी पहले से ही सैंकड़ों की संख्या में अपने बस प्लांट से बस चेसिस एक्सपोर्ट कर चुकी है। यह डीआईसीवी की चेन्नई के पास स्थित ऑरंगदम मॅन्युफॅक्चरिंग फेसिलिटी के पास में स्थित है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?