• शहर चुनें

डेमलर का भारत बेंज ट्रक मार्केट में एक प्रमुख ब्रैंड के रूप में उभरा

Published On Jun 15, 2015By तुषार विजय

कुछ सालों पहले तक कमर्शियल व्हीकल मार्केट गिनेचुने प्रमुख नामों के लिए जाना जाता था तथा इन में अशोक लीलैंड, टाटा, वोल्वो आदि शामिल थे। हालाँकि, मर्सिडीज बेंज की पेरेंट कंपनी डेमलर यूरापीयन मार्केट्स और विदेशों में एक नामी ब्रैंड के तौर पर मशहूर है। फिर भी, इस कंपनी ने भारतीय क्षेत्र में अपना पदार्पण ‘भारत बेंज’ के नए ब्रैंड के साथ किया था।


यह ट्रक्स हेवी ड्यूटी सेगमेंट के होते हैं तथा माल ढोने और लंबी दूरी के ट्रांसपोर्ट उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं। इस की शुरूआत होने तथा साल 2012 में इस ब्रैंड के तहत ट्रक्स जारी करने के बाद महज 2 सालों में इस ने अभूतपूर्व सेल्स ग्रोथ दर्ज की है। डेमलर की भारत बेंज के ट्रक्स भारत की मिट्टी पर बनाए जाते हैं, और इन्हें क्वालिटी में बिना किसी तरह का समझौता किए सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है। मर्सिडीज बेंज की इंजीनियरिंग और सेफ्टी फाउंडेशन के तहत बने ये ट्रक्स अपनी विश्वसनीयता, एफिशियंसी तथा परफॉर्मेंस के दम पर कस्टमर्स का विश्वास जीत चुके हैं। डेमलर का यह ब्रैंड भारतीय मार्केट समेत पड़ौसी देशों में बहुत ही अच्छा काम करते हुए यहां अपनी जड़ें जमा चुका है।


जिन मार्केट्स में आधारभूत विकास की जरूरत है और वो हेवी ड्यूटी ट्रक सेगमेंट पर निर्भर करते हैं, वहां पर परिणाम के तौर पर इस फील्ड में मांग कई सालों से बहुत ज्यादा बनी हुई है। इस वजह से डेमलर मजबूत हो रही है तथा इस नए ब्रैंड के तहत ट्रक्स जारी कर रही है, जिन्हें बहुत ही अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?