• शहर चुनें

2015 में डेमलर ट्रक्स की भारत में सेल्स 29 फीसदी बढ़ी

Published On Jan 18, 2016By प्रशांत तलरेजा

डेमलर ट्रक्स साल 2015 में भारतीय बाजार में सेल्स को 29 प्रतिशत तक बढ़ाने में कामयाब रहा । 2015 में इसके उत्पादों की सेल्स पिछले साल 9700 यूनिट्स से बढ़कर 12500 यूनिट्स रही । कंपनी के नए लॉन्चेज ने इसकी मीडियम और हेवी ड्यूटल ट्रक सेगमेंट में मदद की, कंपनी ने शेयर मार्केट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की । कंपनी ने 2012 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने से लेकर अब तक 30000 भारत बेंज व्हिकल्स बेचे हैं ।

कंपनी की इस वृद्धि के पीछे का प्रमुख कारण 2015 में हेवी ड्यूटी भारत बेंज 3143 को पेश करना है । यह खान और कंस्ट्रक्शन फील्ड्स में काम करने के लिए बनाई गई है, जिसें पब्लिक से अत्यधिक पैमाने पर समर्थन मिला । भारत में बने व्हिकल्स जैसे भारत बेंज ब्रांड आदि एशिया और अफ्रीका के बाजारों में वृद्धि हासिल करने वाले हैं ।

साल 2015 में डेमलर ट्रक्स ने चेन्नई प्लांट से कमर्शियल व्हिकल्स का दर्जनों बजारों में निर्यात शुरू कर दिया था । इसमें प्रमख ये है कि इसके ऑपरेशंस 20 से ज्यादा देशों में फैल गए । इसके अलावा फर्म आने वाले समय में अपने फूसो ट्रक्स बिजनेस को भी जारी करने का विचार कर रही है । इसने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीस स्तर पर बेची गई 4,95,700 यूनिट्स की तुलना में 5,00,000 यूनिट्स बेची है । जापान में फूसो ट्रक्स ने जापानी बाजार में स्थानीय स्तर पर 20.7 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करते हुए 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की । हालांकि, ब्रैंड का इंडोनेशिया में प्रदर्शन अंकित मूल्य से कम रहा यानी साल 2014 में 51,400 यूनिट्स की तुलना में साल 2015 में 29400 यूनिट्स । अभी कुल मिलाकर कम सेल्स के बावजूद कंपनी के मार्केट शेयर 47.2 प्रतिशत से 48.2 प्रतिशत बढ़ गए ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?