• English
  • Login / Register

डेमलर ने चेन्नई में नया रीजनल सेंटर खोला

Published On May 23, 2016By लिसा प्रधान

साउथ इंडिया में अपनी उपस्थिति को बढ़ाते हुए प्रमुख जर्मन कमर्शियल व्हीकल्स मॅन्युफॅक्चरर डेमलर ने पिछले सप्ताह चेन्नई में नया रीजनल सेंटर खोला। कमर्शियल व्हीकल्स के लिए यह नया रीजनल सेंटर उन कंपनी के उन लॉन्चेज की सरीज का हिस्सा होगा जिस के तहत डेमलर अपने बनाए हुए प्रोडक्ट्स तथा सर्विसेज एक ही प्रमुख केंद्र से दक्षिण एशिया के सभी देशों के मार्केट्स में मुहैया कराना चाहती है।

डेमलर ए जी के बॉर्ड मेंबर और डेमलर ट्रक्स एंड बसेज के लिए उत्तरदायी श्री वुल्फगेंग बेर्नहार्ड ने कहा कि चेन्नई विंग साउथ एशिया में खोले गए 6 नए रीजनल सेंटर्स में से आखिरी है। “महज 7 महीनों के समय में हम हमारी सेल्स तथा सर्विस ऑर्गेनाइजेशंस को कई प्रमुख कारणों की वजह से बढ़ाने में कामयाब रहे तथा हमारे कस्टमर्स के और करीब आने के साथ ही कमर्शियल व्हीकल्स पर फोकस भी क्लीयर किया।”

चेन्नई स्थित रीजनल सेंटर डेमलर की सभी कंपनियों के लिए सेल्स और सर्विस को मैनेज करेगा। इन कंपनियों में भारत बेंज ट्रक्स, फूसो ट्रक्स एंड बसेज, मर्सिडीज बेंज ट्रक्स, बसेज तथा वेन्स शामिल है। इस सेंटर की पहुंच नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका तथा मालदिव्स तक बढ़ाई जाएगी।

नए सेंटर की ओपनिंग पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए रीजनल सेंटर साउथर्न एशिया के हेड, श्री अमित बिस्त ने कहा कि “इस रीजन को लेकर बहुत ही सकारात्मक हैं हमारी सभी ब्रैंड्स तथा प्रोडक्ट्स लाइन के लिए मांग हमारी फेवर में हैं तथा हमारी नई उपस्थिति के साथ हमें डेमलर के लिए और अधिक सेल्स हासिल करने की आशा है।”

डेमलर इस के अलावा हाल ही में अफ्रीका, साउथ ईस्ट एशिया तथा लैटिन अमेरीका के मार्केट्स में भी अन्य रीजनल सेंटर्स खोल चुका है।

डेमलर ट्रक्स एशिया के हेड तथा एमएफटीबीसी के सीईओ और प्रेसिडेंट श्री मार्क ललिस्टोसेल्ला के अनुसार “ये नए रीजनल सेंटर्स इस बात का उदाहरण है कि कैसे डेमलर ट्रक्स एशिया को सीधे तौर पर अपने पेरेंट डेमलर की उपस्थिति का फायदा मिलता है।” उन्होंने कंपनी के संबंध बहुत कुछ और भी कहा कि जापान और भारत के साथ साथ हमारे पूरी दुनिया में मौजूद रीजनल सेंटर्स एक्सपोर्ट्स को बढ़ाने वाले हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?