• शहर चुनें

डेमलर का इंडियन मार्केट में भारत बेंज़ बसेस का डिस्ट्रिब्यूशन शुरू

Published On Nov 17, 2015By तुषार विजय

विख्यात ऑटोमोटिव फर्म डेमलर ए.जी. ने अपनी भारत बेंज़ नामक ब्रांड के बेनर तले अपनी बसेस को भारतीय बाज़ार में डिसट्रिब्यूट करना शुरू कर दिया है । डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हिकल्स (डी.आइ.सी.वी.) ने अपने एक स्टेट्मेंट में यह डिक्लेर किया है की, उन्होनें भारत बेंज़ स्टाफ बसेस की पहली फ्लीट अपने मुंबई स्थित कस्टमर को डेलिवर कर दी है । " अपने पहले से ही स्थपित आफ्टर सेल्स नेटवर्क और फाइनान्सिंग सल्यूशन्स के बूते पर हम बिल्कुल तैयार हैं इंडियन बस सेगमेंट में अपनी छाप छोड़ने को, " श्री मार्कस विल्लिंगेर ने कहा, जो की मॅनेजिंग डाइरेक्टर हैं डेमलर बसेस इंडिया के । उन्होने आगे बताया की, " कंपनी ने भारत के बस सेगमेंट में अच्छा पोटेंशियल देखा है, जिसकी खास वजह तेज़ी से सुधरते और बढ़ते इनफ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट्स । शहरों में बढ़ते ट्रॅफिक कंडीशन्स के कारण एंप्लायीस अपना काफ़ी वक़्त कम्यूटिंग में बिताते हैं । हमें ऐसी सफ़र प्रवाइड करवाना है जो की सेफ और कंफर्टबल हो ड्राइवर और पॅसेंजर दोनो के लिए ।"

वर्तमान में, डेमलर इंडिया 9 टन से लेकर 49 टन रेंज तक के ट्रक्स को मॅन्यूफॅक्चर और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है अपने भारत बेंज़ ब्रांड के अंतर्गत । कंपनी ने हाल ही में ओरगादम, चेन्नई स्थित अपने नये प्लांट की भी स्थापना की है, जिससे की वह अपने ब्रांड की बसों और ट्रक्स की बढ़ती माँगों के अनुसार प्रोडक्षन कर सके । इस प्रॉजेक्ट के ऑपरेशन को सेट अप करने में करीब 452 करोड़ रुपये की लागत आई है, और इस प्लांट की प्रोडक्षन केपॅसिटी 1500 यूनिट्स प्रति वर्ष है । कंपनी की नई स्टाफ बस भारत बेंज़ बसेस रेंज के अंतर्गत पहला मॉडल है, जो की भारतीय मार्केट में ऑफर किया जाएगा । इसका वज़न 9 टन का है, और इस बस की सीटिंग केपॅसिटी 39 पॅसेंजर्स की है, यह बस औरों के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा फ़्यूल एफीशियेंट होने का दावा करती है, और साथ ही ट्रांसपोर्ट का काफ़ी कोस्ट एफेक्टिव मोड साबित हो सकती है ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?