• शहर चुनें

सिटीग्रुप ग्लोबल ने आईशर मोटर्स के 2.64 फीसदी शेयर खरीदे

Published On Jun 08, 2015By तुषार विजय

एक ग्लोबल ऑटोमोटिव कंपनी के रूप में स्थापित वोल्वो एबी हाल ही में आईशर मोटर्स से अपनी शेयरहोल्डिंग निकाल चुकी है। कंपनी का आईशर में 3.7 फीसदी हिस्सा था, जिनकी कुल कीमत एक मिलियन शेयर्स से भी ज्यादा थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी एस ई) के अनुसार इन शेयरों की वेल्यु 17,214.34 रूपए थी।


लाखों शेयर्स निकालने के बाद इनमें से 364818 शेयर्स को 17,190 की वेल्यु के साथ सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदे। इस निवेश की वजह से मार्केट सोर्स का मानना है कि आने वाले सेशंस में इस कंपनी शेयरों में उछाल आएगा।

इस के चलते बीएसई में आईशर मोटर्स के शयरों की वेल्यु घटकर 17,182.35 पर बंद हुई, जो कि 1027.40 रूपए अथवा 5.64 फीसदी तक घट गई। हालांकि, हम आने वाले सेशंस में उछाल आने की आशा कर सकते हैं।

इस कंपनी की पिछले 12 महीनो से ईएसपी 225.396 प्रति शेयर की रही है और इसकी स्टॉक प्राइस प्राप्त करने का रेटियो 76.23 रूपए रहा है। वर्तमान की वेल्यु के आधार पर इस की प्राइस बुक वेल्यु 37.8 रूपए है और इस का लाभांश 0.29 रहा है।


आईशर मोटर्स भारत की प्रमुख ऑटो फर्म है। यह 1948 में स्थापित हुई थी तथा तब से आगे बढ़ते हुए यह देश के प्रमुख विश्वसनीय ऑटो ब्रैंड्स में से एक बन चुकी है। आज के समय में यह देश में कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट का बड़ा हिस्सा रखती हैं। इसी के साथ यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भी लिस्टेड हो चुकी है। इस कंपनी में कुल मिलाकर 2500 ट्रेंड प्रोफेशनल्स एंप्लॉयी काम करते हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?