• शहर चुनें

भारतबेंज ने लेह में खोला अपना सेल्स, सर्विस और पार्ट आउटलेट

Modified On Sep 08, 2022 02:00 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

-दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल एरिया में अब कस्टमर्स को सर्विस में मदद मिलेगी।

भारतबेंज देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों में अपने सर्विस नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही है। अब कंपनी ने लद्दाख की राजधानी लेह में एक नया सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट (3एस) टचपॉइंट खोलने की जानकारी दी है। यह 1000 स्क्वायर-फ़ीट 'पाल ट्रकिंग' फैसिलिटी देश में भारत बेंज की सबसे ज्यादा ऊंचाई वाली 3एस फैसिलिटी है जो मनाली-लेह हाइवे पर स्थित है। 

इस मॉडर्न 3एस फैसिलिटी में छह एक्सपर्ट टेक्निशियन और दो मोबाइल सर्विस वैन उपलब्ध हैं जो भारतबेंज के कस्टमर्स को लेह, पेंगोंग, श्योक, नुब्रा वैली, सियाचिन, जांस्कर, कारगिल, हानले, चुशुल के आसपास के इलाकों में सपोर्ट देंगी।

भारतबेंज मार्केटिंग, सेल्स एंड कस्टमर सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट राजाराम कृष्णमूर्ति का कहना है कि "हम दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्र में पाल ट्रकिंग के साथ अपने सबसे ऊंचे 3एस टचपॉइंट का उद्घाटन करते हुए काफी खुश हैं। भारतबेंज ट्रक्स की क्षमता, विश्वसनीयता और कम्फर्ट ने हमें लद्दाख क्षेत्र के चुनौतीपूर्ण व सबसे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में कई ग्राहकों का दिल जीतने में हमारी मदद की हैं। हमें पाल ट्रकिंग के साथ अपनी साझेदारी पर गर्व है, जिसने कम समय में पांच सेल्स और सर्विस टचपॉइंट के साथ जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का तेजी से विस्तार किया है। हम जम्मू-कश्मीर में अपने हैवी ड्यूटी ट्रकों की बढ़ती मांग लगातार देख रहे हैं क्योंकि हमारे प्रोडक्ट्स ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट में योगदान देते हुए सबसे कठिन परिस्थितियों में अपनी क्षमता साबित की है। इस नए आउटलेट के साथ हमारा नेटवर्क फुटप्रिंट बढ़कर 280 टचपॉइंट तक पहुंच गया है। 

भारतबेंज के लद्दाख में अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन वाले करीब 100 ट्रक मौजूद हैं जो भारतीय ग्राहकों के बीच अच्छ सुरक्षा, लो ओनरशिप कॉस्ट और विश्वसनीयता को लेकर काफी पॉपुलर हो रहे हैं। मनाली-लेह हाइवे पर स्थित भारतबेंज की यह 3एस फेसिलिटी सर्विस टाइम को कम करेगी ताकि ज्यादा व्हीकल अपटाइम रहे।

कस्टमर्स की जरूरतों को करेगी पूरा 

पाल ट्रकिंग के सभी भारतबेंज सेल्स और सर्विस टचपॉइंट में एक्सपर्ट टेक्नीशियन मौजूद हैं जो कस्टमर्स की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। जम्मू-कश्मीर में मौजूद भारतबेंज के दूसरे आउटलेट में ड्राइवर लाउंज, ड्राइवर ट्रेनिंग, डीसेलभ (एचपी फिलिंग स्टेशन के लिए एक कस्टमाइज़्ड कार्ड के साथ पेबैक पॉइंट), कैशलेस जीरो-डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस, आठ साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी, 10 साल की एएमसी, प्रोसर्व मोबाइल ऐप, 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। 

भारतबेंज की डीलरशिप प्रमुख नेशनल और स्टेट हाइवे पर स्थित है जो हर प्रकार के ग्राहकों को अच्छी फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान कर रही है। गोल्डन क्वाड्रिलेट्रल उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारत बेंज के दो टचपॉइंट की औसत दूरी 140 और 180 किमी के बीच है। नेशनल हाइवे पर भारत बेंज की पहुंच कस्टमर्स तक 2.5 घंटे के अंदर है।

 

क्या आप नया भारतबेंज ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप बिक्री के लिए उपलब्ध भारतबेंज के ट्रक्स खोज सकते हैं और पॉपुलर ट्रक मॉडल्स का कम्पेरिज़न भी देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?