• English
  • Login / Register

अशोक लीलैंड ने शीसू भग्वथुला को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिर के पद पर नियुक्ति दी

Published On Apr 13, 2016By प्रशांत तलरेजा

भारत के दूसरे सबसे बड़े कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर अशोक लीलैंड ने डेमलर के पूर्व ऑफिसर श्री शीसू भग्वथुला को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सी टी ओ) के रूप में अपनी कंपनी में नियुक्ति दी है। चेन्नई स्थित इस कमर्शियल व्हीकल मेकर के लिए उन्होंने तीन साल के लिए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में काम करने के लिए यह नियुक्ति पाई है। श्री शीसू भग्वथुला यूनिवर्सिटी ऑफ स्टटगार्ट से पीएचडी हॉल्डर हैं, तथा डेमलर की टेक्नोलॉजी डिविजन के स्पेयरहेड समेत ऑटोमोटिव सेक्टर में कई अन्य ऑरिजनल इक्यूमेंट मेकर्स (ओ ई एम) के लिए काम कर चुके हैं।

अशोक लीलैंड में श्री भग्वथुला टेक्नोलॉजी डिविजन के हेड के रूप में चार्ज संभालेंगे तथा ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के आधार पर टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए टीम लीडर्स के साथ काम करेंगे।

चेन्नई स्थित यह कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर अब अपना बिजनेस पूरे एशिया समेत अफ्रीकन क्षेत्रों में फैला रही है। यह नियुक्ति अशोक लीलैंड को अपने एशिया तथा अफ्रीका में बहुत ही अच्छे तौर पर आगे बढ़ने में मदद करने वाला है।

वर्तमान समय में अशोक लीलैंड ने कहा कि इसकी एक्सपोर्ट वॉल्युक अपेक्षाओं को और अधिक बढ़ा रही है। इस कंपनी के एक प्रमुख एग्जीक्यूटिव श्री गोपाल महादेवन ने पिछले साल कहा था कि कंपनी की पूरी सेल्स के उद्देश्य को लगभग 15 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। यह कंपनी आने वाले दो सालों में इसकी संख्या को लगभग 30 फीसदी तक बढ़ाने वाली है।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार फायनेंशियल ईयर 2016-17 में भारत में कमर्शियल व्हीकल मार्केट लगभग 5 फीसदी से 10 फीसदी तक बढ़ने वाला है। इस रिसर्च एंड रेटिंग फर्म को आशा है कि इस फायनेंशियल ईयर में कमर्शियल व्हीकल के लिए यूटिलाइलेशन कैपेसिटी लेवल लगभग 53 फीसदी से 55 फीसदी तक कम रहेगी। रिसर्च फर्म ने अनुमानित तौर पर इंडस्ट्री के लिए रुकावटें का उल्लेख करते हुए हाइ सेल्स वॉल्यूम्स होते हुए भी लो यूटिलाइज़ेशन लेवल्स होने का खुलासा किया है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?