• English
  • Login / Register

अक्षय कुमार होंगे टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस का नया चेहरा

Published On Dec 27, 2016By लिसा प्रधान

ऐसा लगता है की देश के चोटी के कमर्शियल व्हीकल मॅन्यूफॅक्चरर्स में बॉलीवुड कलाकारों को लेकर अपना ब्रांड एंडोर्स करने का चलन अब तेज़ी से बढ़ रहा है। महिंद्रा ब्लेज़ो ट्रक को अजय देवगन द्वारा ग्लॅमरस टच देने के बाद, टाटा मोटर्स ने अब अपनी पूरी कमर्शियल व्हीकल रेंज का प्रतिनिधित्व करने के लिए बॉलीवुड सुपर स्टार अक्ष्य कुमार से संपर्क किया है। भारत के अग्रीण कमर्शियल व्हीकल दिग्गज ने अक्षय कुमार को अपने कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस के ब्रांड एमबेसेडर के रूप में नियुक्त किया है।

भारतीय फिल्म उद्योग में 'खिलाड़ी' के नाम से शोहरत पाने वाले इस मशहूर कलाकार को लोग जल्द ही नये रोल में देखेंगे, जब वह जनवरी 2017 में टाटा मोटर्स के नये कमर्शियल व्हीक्ल्स को लॉंच करते दिखाई देंगे।

टाटा मोटर्स का अपने कमर्शियल व्हीक्ल्स के लिए अक्षय कुमार के साथ जुड़ाव जनवरी 2017 के पहले हफ्ते में देखने को मिलेगा। जहाँ वह ज़ोरदार मल्टी मीडीया कॅंपेन की मदद से टाटा कमर्शियल प्रॉडक्ट्स के लिए प्रचार प्रसार करते नज़र आएँगे। प्रॉडक्ट्स और सल्यूशन्स के अतिरिक्त, अक्षय कुमार टाटा मोटर्स के कई सारे नये मार्केटिंग और कस्टमर एक्सपीरियेन्स इनिशियेटिव्स के प्रमोशन्स में भी सक्रिय रूप से दमदार रोल निभाते दिखेंगे।

श्री रविंदर पिशरोड़ी, जो की एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर हैं टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस यूनिट के, ने कहा की "बॉलीवुड के बेहद रिलाइयबल और वर्सटाइल कलाकार अक्षय कुमार को टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस यूनिट का नया चेहरा नियुक्त कर ने पर हम बहुत खुश हैं। अक्षय कई सारी चीज़ों जैसे लोकप्रियता, दिलेरी, स्टाइल, परफॉर्मेंस और बहादुरी के प्रतीक रहे हैं। और साथ ही वह टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीक्ल्स बिज़नेस के मूल सिद्धांतों जैसे ट्रस्ट, रिलाइयबिलिटी, रेस्पॉन्सिबिलिटी और बेहतर लीडरशिप से भी मेल खाते हैं। हमें भरोसा है की अक्षय की लोकप्रियता टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल ब्रांड को भविष्य में और भी बेहतर बनने व नई बुलंदियाँ छूने में मददगार साबित होगा।"

इसी अवसर पर बोलते हुए, अक्षय कुमार ने कहा की, "टाटा एक ऐसा ब्रांड है जिस को देखते हुए हम सब बड़े हुए हैं, और अब उसी के साथ साझेदार बनना, यह अपने आप में एक सम्मान है। भारतीय ट्रकिंग इंडस्ट्री को टाटा मोटर्स से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता, और मैं समझता हूँ की इस से बेहतर ब्रांड प्रमोट करने के लिए कोई और हो ही नहीं सकता था। प्रॉडक्ट शूट के दौरान ड्राइवर सीट पर बैठकर बड़ी बड़ी फौलादी मशीन्स चलाने में बड़ा मज़ा आया।"

देश के कमर्शियल व्हीकल सेक्टर के सबसे मशहूर ब्रांड्स में से एक, टाटा मोटर्स विभिन्न प्रॉडक्ट रेंज्स की ज़रूरत को पूरा करता है, जिन में एक टन से कम लोड से लेकर 49 टन तक के एप्लिकेशन्स तक शामिल हैं। टाटा मोटर्स के पाले में देश का स्माल कमर्शियल व्हीक्ल्स सेगमेंट भी फलफूल रहा है, जिस में उस ने सबसे पहले ऐस मिनी ट्रक के साथ साल 2005 में कदम रखा था।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?