• शहर चुनें

आयशर कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स में रोचक बढत

Published On Jun 08, 2015By तुषार विजय

इस साल मई के माह में वी.ई. कमर्शियल व्हीकल्स (वोल्वो ग्रूप और आयशर मोर्टस जोइंट वेन्चर) की सेल्स में 7.6 प्रतिशत की वृध्दि देखी गई। पिछले साल मई 2014 के महिने में बेचे गए ट्रकों की संख्या 3.750 युनिट थी, जो इस साल बढ़ कर 4.035 युनिट हो गई। इनके अलग अलग आंकड़ो से पता चला है कि 3.962 युनिट की सेल्स आयशर ब्रांड की रही और 73 युनिट वोल्वो की रही। आयशर ट्रक्स और बसेज़ घरेलू बाज़ार में लगभग 18 प्रतिषत की बढ़ोतरी के साथ काफी भारी मात्रा में बेचे जा रहे थे। एक साल के समय में 3,064 युनिट से 3,617 युनिट की विशाल बिक्री अपनी बढ़ोती को खुद बयान करती है। कम्पनी बताती है कि आयशर ब्रांड की बसों और ट्रकों की कुल बिक्री इस साल मई के माह में 3,962 युनिट हुई जो कि पिछले साल इसी माह में 3,685 युनिट हुई थी। दूसरी तरफ, इस साल मई में 345 युनिट का ऐक्सपार्ट हुआ, जबकि पिछले साल इसी माह में यह 621 युनिट था, जो 44.4 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

हालांकि आने वाले महीनों में हम एक बडे़ बदलाव की उम्मीद करते है, जब से कम्पनी नें इंटरनेशनल मार्केट में अपने ट्रकों की ‘प्रो‘ रेंज को शुरु की है 12.3 प्रतिषत का चढ़ाव देखा जा सकता है। कम्पनी ने पिछले साल 63 युनिट सेल्स की थी 2014 के पाँचवे में, जबकि इस माह के व्यापर में 73 युनिट वोल्वो ट्रक्स सेल्स किये पिछले साल की तुलना में।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?