• English
  • Login / Register

2016 के हर एक सेगमेंट के सबसे पॉपुलर कमर्शियल व्हीकल

Published On Dec 30, 2016By लिसा प्रधान

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए, विशेष रूप से कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के लिए, साल 2016 बहुत से उतार-चढ़ाव का गवाह बना। ट्रकिंग सेगमेंट इस साल बहुत सी ऐसी परिस्थितियों से गुज़ारा जिन में से कई भविष्य की दिशा तय करने में मददगार साबित होंगे, वहीं कई बड़े इवेंट्स ने ना केवल ऑटो प्रेमियों में जोश भरा बल्कि उनमें आने वाले साल में होने वाले ट्रक लॉंचस को लेकर उत्सुकता भी बढ़ाई, साथ ही कुछ शानदार ट्रक लॉंचस अपने इनोवेटिव और इको फ्रेंड्ली दृष्टिकोण के कारण आकर्षण का केंद्र बने - इस तरह कुल मिलाकर साल 2016 ट्रकिंग सेगमेंट के लिए हलचल से भरा रहा।

लोकप्रियता के अनुसार हम आप के लिए लाए हैं, 2016 के हर एक सेगमेंट के सबसे चर्चित और शीर्ष रेंकिंग रखने वाले कमर्शियल व्हीक्ल्स।

ट्रक्स में रेंक # 1: टाटा एसएफसी 407 ईएक्स पिक अप


इस साल देश के सुप्रसिद्ध 407 ने कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में अपने 30 बहुमूल्य वर्ष पूरे किए हैं। एसएफसी, एलपीटी और एलपीके सीरीज़ के सभी ट्रक्स के मुक़ाबले टाटा एसएफसी 407 ईएक्स पिक अप सबसे लोकप्रिय ट्रक बन कर सामने आया। इंटर सिटी और इंट्रा सिटी ट्रांसपोर्टेशन के लिए बेहद उपयोगी, इस व्हीकल की शानदार पेलोड केपॅसिटी, जो की 2250 किलोग्राम से 2500 किलोग्राम है, इस को दूसरों से बेहतर बनाती है। साथ ही इस का दमदार इंजन उत्पन्न करता है 74 बीएचपी का पावर और 245 एनएम का टॉर्क, जो की एक लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए उत्कृष्ट माना जाता है। कम मेंटेनेंस और उचित माइलेज प्रदान करने के अलावा, इस से जुड़ा है टाटा मोटर्स का भरोसा, जो की भारत की सबसे प्रमुख, आदरणीय और पुरानी कमर्शियल व्हीकल ब्रांड्स में से एक है।

ट्रेक्टर्स में रेंक # 1: अशोक लीलेंड यू 4923 टीटी


ट्रेक्टर सेगमेंट में सबसे चर्चित और बेजोड़ व्हीक्ल्स में से एक, अशोक लीलेंड यू 4923 टीटी ट्रेक्टर है। इस का इस्तेमाल भारी भरकम स्टील, सीमेंट, कंटेनर्स इत्यादि को ढोने में किया जा सकता है। अशोक लीलेंड के इस ट्रेक्टर में आता है 49000 किलो ग्राम का विशाल ग्रॉस वेट व 21 प्रतिशत की ग्रेडेबिलिटी के साथ, जो की किसी भी बड़े केपॅसिटी वाले ट्रेक्टर के लिए शानदार है। जहाँ तक बात है केबिन कंफर्ट की तो यह उसमें भी पीछे नहीं है, और पेश करता है आरामदायक फुल्ली सस्पेंडेड केबिन जिस में स्लीपर केब की भी सुविधा है। कुल मिलाकर, यह एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला, लो मेंटेनेंस ट्रेक्टर है जो अपनी लोकप्रियता सही सिद्ध करता है।

टिप्पर में रेंक # 1: टाटा एलपीके 2518


टाटा मोटर्स का यह टिप्पर आप की उन सभी ज़रूरतों को पूरा करता है जिस की आप इस सेगमेंट के टिप्पर से उम्मीद रखते हैं। इस में केबिन बेहद सुरक्षित और मज़बूत दिया गया है जो की ख़तरनाक उँची नीचे रास्तों पर किसी भी तरह के ख़तरों से निपटने को तैयार है। इस में बड़ा भार उठाने के लिए बेस्ट इन क्लास चेचिस दिया गया है, पथरीली खदानों और कन्स्ट्रक्षन क्षेत्रों में आसानी से चलने के लिए 29 प्रतिशत की उम्दा ग्रेडेबिलिटी दी गयी है। इस सभी विशेषताओं के मद्देनज़र टाटा एलपीके 2518 अपने सेगमेंट के प्रतिद्वंदियों को आसानी से पछाड़ देता हैV

मिनी ट्रक्स में रेंक # 1: टाटा ऐस


यह टाटा मोटर्स के ओर से एक और प्रख्यात व्हीकल हैं। टाटा ऐस साल 2005 में हुए अपने लॉंच के बाद से लेकर अब तक लगातार मिनी ट्रक सेगमेंट में सेल्स के मामले में एक के बाद एक उपलब्धियाँ हासिल करता जा रहा है, और साथ ही आमजन में भी इस की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही ह। टाटा ऐस अपने सेगमेंट में कई तरह से इनोवेटिव रहा है और साथ ही इस ने परंपरागत बेड़ियों को तोड़ते हुए नये आयाम भी दर्ज किए हैं। इस के लॉंच ने भारत में स्माल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की शुरुआत करते हुए नया इतिहास रचा, और थ्री व्हीलर ट्रक्स को इस दौड़ से बाहर किया। लॉंच से लेकर अब तक टाटा मोटर्स अपने ऐस व्हीकल के नये नये वेरियंट्स और मॉडल्स, जैसे ऐस ज़िप और ऐस मेगा जारी करता आया है, जिस के कारण देश में इस की पॉप्युलॅरिटी बनी हुई है और साथ ही यह सभी का सबसे चहीता मिनी ट्रक बना हुआ है।

पिक अप्स में रेंक # 1: महिंद्रा बोलरो पिक अप


देश के पिक अप ट्रक सेगमेंट में महिंद्रा बोलरो पिक अप को सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि हासिल है। अपने कठोर और दमदार स्वरूप के चलते किसी भी तरह के इलाक़ों में चलने में सक्षम महिंद्रा बोलरो के साथ है इस का पावरफुल इंजन जो ना सिर्फ़ ग़ज़ब का पावर और टॉर्क प्रदान करता है बल्कि, साथ ही लो मेंटेनेस और शानदार फ़्यूल खपत की भी गॅरेंटी देता है। वहीं यह आरामदायक केबिन के साथ सुविधाजनक इंटीरियर्स भी देता है। यह और इस के अलावा कई सारे कारणों के चलते महिंद्रा बोलरो पिक अप ट्रक सभी का सबसे प्रशंसनीय व भरोसेमंद व्हीकल बन कर उभरता है।

अनुलेख (पोस्ट स्क्रिप्ट): इन सभी व्हीक्ल्स के टॉप रेंक्स का आधार बना है ट्रक्सदेखो.कॉम पर इन का सबसे ज़्यादा देखा जाना और इनसे संबंधित सबसे ज़्यादा पूछताछ का प्राप्त होना।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?