भारत बेंज़ का 6x4 मज़बूत हॉलेज ट्रक टेस्टिंग करता हुआ पाया गय

Published On Dec 31, 2015By प्रशांत तलरेजा

भारत बेंज़, जो की डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हिकल्स का एक डिवीज़न है, वर्तमान में अपने सिक्स-एक्सल हॉलेज ट्रक पर काम कर रहा है । यह ट्रक चेन्नई के करीब कमोफ्लाग के साथ हाइवे पर टेस्टिंग करता पाया गया था । ट्रक को देखते हुए लग रहा था की इसमें एक रिजिड (मज़बूत) हॉलेज ट्रक के सभी गुण मौजूद हैं, और साथ ही 6x4 एक्सल का कॉनफिगरेशन भी था । ट्रक के केबिन का डिज़ाइन काफ़ी हद तक भारत बेंज़ के 3143 माइनिंग ट्रक से मिलता जुलता है, जो की हाल ही में कंपनी द्वारा लॉंच किया गया था । जर्मनी के हॅनवर में आयोजित 2014 आइएए कमर्शियल व्हिकल्स शो में प्रदर्शित किया गया 3143 टिप्पर देश में बनने वाला पहला माइनिंग ट्रक है । माना जा रहा है की इस प्रोटोटाइप में 3143 का 12.0 लीटर वाला ओएम इंजिन इस्तेमाल होगा, जो की मर्सिडीस बेंज़ से सोर्स किया जाएगा । यह मर्सिडीस बेंज़ का इंजिन 430 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है, और साथ ही 2100 एनएम का ज़बरदस्त टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है । और इस के ट्रॅन्समिशन की ज़िम्मेदारी है 6-स्पीड मनुअल ट्रॅन्समिशन गियर बॉक्स पर ।

सूत्रों से मालूम पड़ा है की इस रिजिड हॉलेज सेमी ट्रेलर का ग्रॉस व्हिकल वेट (जीवीडब्ल्यू) 49 टन के करीब होगा । कंपनी की शब्दावली के अनुसार इस को "भारत बेंज़ 4943" के नाम से जाना जा सकता है । यह हॉलेज ट्रक, 3143 माइनिंग ट्रक की तरह ही यहाँ भारत में ही मॅन्यूफॅक्चर किया जाएगा, और उसके बाद अन्य देशों में फूसो ट्रक ब्रांड की तरह एक्सपोर्ट किया जाएगा ।

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
New-Delhi में *एक्स-शोरूम कीमत