आईशर ने प्रॉडक्ट पोर्टफोलीयो का किया विस्तार, इंट्रोड्यूस किये नये रीफर ट्रक्स

Published On Dec 22, 2015By लिसा प्रधान

आईशर ट्रक्स एंड बसेस, जो की वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हिकल्स का अग्रीण ब्रांड है, ने कोल्ड चैन लॉजिस्टिकस सेक्टर में अपनी पकड़ मज़बूत करते हुए रीफर ट्रक्स सीरीज़ को प्रो 1000 और प्रो 6000 केटेगरी में प्रदर्शित किया है । इन दोनों फुल्ली-बिल्ट, रेडी-टू-यूज़ प्रॉडक्ट्स के ज़रिए, आईशर अब कोल्ड चैन लॉजिस्टिकस सेक्टर को सल्यूशन्स प्रदान करेगा ।

इंट्रोड्यूस किए गये नये रीफर ट्रक्स, प्रो 1059 एक्स पी रीफर, प्रो 1110 एक्स पी रीफर, और प्रो 6025 रीफर, भारत के पहले अत्यधिक फ़्यूल एफीशियेंट प्रो रीफर ट्रक सीरीज़ हैं, जो ऑफर करते हैं लाइफ्टाइम प्रॉफीटाबिलिटी के साथ बेस्ट इन क्लास व्हिकल । ए.आर.ए.आइ द्वारा अप्रूव्ड डिज़ाइन, ओ.ई.एम द्वारा टेस्टेड बिल्ट क्वालिटी, आसान आफ्टर मार्केट सपोर्ट और वॉरेंटी, के साथ आईशर का दावा है की उनके व्हिकल्स टेकनोलोजी के मामले में सेगमेंट में सबसे बेहतरीन हैं ।

यह नये हेवी ड्यूटी आईशर ट्रक्स फ़्यूल एफीशियेन्सी में औरों के मुक़ाबले काफ़ी बेहतर रहेंगे और इनको लॉंच किया जाएगा 14 फीट, 20 फीट, और 24 फीट के विकल्पों में, 7 टन से 25 टन के ग्रॉस व्हिकल वेट की रेंज में । इस के अलावा, आईशर के नये रीफर ट्रक्स की ख़ासियतों में शामिल है नया रेफ्रिजरॅशन यूनिट, जिसकी ऑपरेटिंग टेंपरेचर की रेंज है -25 डिग्री सेल्सियस से +25 डिग्री सेल्सियस तक, +50 डिग्री सेल्सियस की बाहरी कंडीशन्स में ।

इंडिया कोल्ड चैन एग्ज़िबीशन 2015, में बोलते हुए, श्री पी. रवि शंकर, जो की एग्ज़िक्युटिव वाइस प्रेसीडेंट है वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हिकल्स में, ने रीफर लॉजिस्टिकस सेगमेंट और इंडस्ट्री ग्रोथ के अवसर पर रोशनी डाली । उन्होनें कहा की, "हमारे कस्टमर्स की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के इतिहास में, आईशर रीफर ट्रक्स की रेंज का लॉंच एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा । हम बेहद सही ढंग से अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलीयो का विस्तार कर रहे हैं और अपनी एक्सपर्टईज़ को विभिन्न सेगमेंट्स में और ज़्यादा सशक्त बना रहे हैं । हम आशा करते हैं की आगे जाकर हम लगातार नयी प्रॉडक्ट चेन्स की पेशकश नये सेगमेंट्स में करते रहेंगे "।

आईशर ट्रक चेसिस के मॅन्युफॅक्चरर के रूप में अग्रीण रहा है, और कई जाने माने लॉजिस्टिकस प्लेयर्स के लिए रीफर कंटेनर्स बनाने में सहायक रहा है । और इसी के तहत, रीफर ट्रक्स की बढ़ती माँग को देखते हुए, कंपनी ने एक ही छत के नीचे पूरी तरह से विकसित सल्यूशन को ऑफर करने का निर्णय लिया, और इस तरह इन व्हिकल्स को आकार मिला ।

नए कमर्शियल व्हीकल

इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
New-Delhi में *एक्स-शोरूम कीमत