महिन्द्रा ट्रक्सो 37 ट्रक 37 टन सेगमेंट में क्यों पॉपुलर है? जानिए यहाँ..
Published On Jul 06, 2016
महिन्द्रा ट्रक्स एंड बस डिविजन ने अपने ट्रक्सों 37 का नया एडिशन ऑटो एक्सपो 2014 में लॉन्च किया था। 26 लाख रूपए की कीमत में आने वाला यह व्हीकल महिन्द्रा ट्रक्स की चैन का एक पार्ट है जो पावरफुल इंजन से लोडेड है, और अपनी सुपीरियर फ्यूल इकॉनोमी के साथ कस्टमर्स के लिए शानदार वेल्यु और अच्छी आय मुहैया कराता है। इस के अलावा यह व्हीकल कई सारी एप्लीकेशंस के लिए ऑप्टिमल पावर मुहैया कराता है और एक बहुत ही मजेदार एग्रीगेट्स, कैबिन तथा ड्राइवलाइन के साथ आता है। कंपनी के कई सारे प्रमुख ट्रक्स में शामिल महिन्द्रा ट्रक्सो 37 को कई सारे यूनीक फीचर्स के साथ जारी किया गया हैः
- ट्रक्सो 37 अपनी कैटेगरी में सबसे अधिक पेलोड क्षमता के साथ आता है, जिसे 37000 किलो ग्राम की ग्रोस व्हीकल वेट द्वारा सपोर्ट किया गया है।
- यह महिन्द्रा ट्रक हेवी-वेट एप्लीकेशंस के लिए आइडियल है, जैसे कि कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए सीमेंट, फ्लाई ऐश ले जाना आदि।
- महिन्द्रा ट्रक्सो 37 इंडस्ट्री के अनुसार एक ऑप्टिमम बॉडी साइज के साथ आता है व एडवांस एप्लीकेशंस से लैस है।
- इस का 167.67 बीएचपी का 2200 आरपीएम पर जनरेट होने वाला पावर और 820 एनएम का टॉर्क 1050 आरपीएम चढ़ाईयों पर भी भारी वजन को ले जाने में सक्षम बनाता है।
- महिन्द्रा इंजन टेक्नोलॉजी के सबसे यूनीक फीचर के साथ आने वाला यह व्हीकल सत्यापित हो चुके एम-पावर 7.2 लीटर टीसीआईसी 7200 सीसी इंजन के साथ आता है, जो बहुत ही अच्छी फ्यूल इकोनॉमी देता है।
- 11000 एमएम के टर्निंग रेडियस के साथ इसकी 18 फीसदी की ग्रेडिबिलिटी तथा 6100 एमएम का व्हीलबेस अनफिल ट्रिप्स पर अपने टर्न्स और बेंड्स के द्वारा अच्छी स्टेबिलिटी मुहैया कराता है।
- महिन्द्रा ट्रक्सो 37 मजबूत, कठोर चेसिस फ्रेम के साथ आता है; जो ज्यादा पेलोड क्षमता में सहायता करता है और जब व्हीकल ज्यादा स्पीड के साथ घूमता है, तब अच्छी स्टेबिलिटी मुहैया कराता है।
- यह व्हीकल रिफाइंड क्लच सिस्टम के साथ आता है जो ड्राइवट्रेन पर मजबूत पकड़ मुहैया कराता है।
- सुरक्षा के अनुसार ट्रक्सो 37 इफेक्टिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है जिसमें एयर ब्रेक्स दिए गए हैं।
- यह महिन्द्रा ट्रक कंफर्टेबल कैबिन भी रखता है और महिन्द्रा के 24x7 सर्विस सपोर्ट के साथ मुहैया कराता जाता है।