• शहर चुनें

वोल्वो साउथ कोरियन मार्केट में सेल्स बढ़त की गवाह बनी

Published On Mar 18, 2016By प्रशांत तलरेजा

वोल्वो ने पिछले साल कई ओवरसीज़ मार्केट्स में अपनी सेल्स ग्रोथ के झंडे गाड़े हैं। स्वीडिश कंपनी ने हमेशा से ही युरोप, अमेरिका और वेस्टर्न क्षेत्रों को अपने दुनिया भर के बिज़नेस के लिए आधारशीला माना है। भारत व अन्य एशियन मार्केट्स, वोल्वो के मॉडल्स को उतना सम्मान देने में सफल नहीं हो पाए हैं। फिर भी, अब पिछले साल की सेल्स को देख कर लगता है की हालात बदल रहे हैं। ऑटोमोटिव फर्म ने कई एशियन कंट्रीज़ में बढ़ती डिमांड का पूरा फ़ायदा उठाने की कोशिश की है, ख़ासकर साउथ कोरीया का।

साउथ कोरीया वोल्वो ट्रक्स के लिए साल 2015 में पाँचवाँ सबसे बड़ा ओवरसीज़ मार्केट साबित हुआ है, जो की करीब 2000 यूनिट्स की सेल्स अर्जित कर पाया है ब्रांड के लिए। कुल मिलाकर यह आँकड़े वोल्वो के लिए दुनिया भर के सेल्स बिज़नेस का एक प्रतिशत है, जो की विशाल 200,000 यूनिट्स रहा। मॅन्युफॅक्चरर ने अपनी उपलब्ध मोडल रेंज का भी विस्तार कर दिया है साउथ कोरीया में, जिस में अब कंपनी के फ्लॅगशिप मॉडल्स एफएच, एफएम और एफएमएक्स भी शामिल हैं। इस के अतिरिक्त, देश में स्वीडिश फर्म ने एक्सक्लूसिव एशिया वर्ज़न के वेरियंट्स भी भी लॉंच कर दिए हैं।

वोल्वो ग्रूप के सी ई ओ श्री मार्टिन लंडस्टेडट ने हाल ही में देश की यात्रा पर थे; जहाँ वह उनकी कोरियन सबसिडियरी अपनी 20वीं साल गिरह का जश्न मना रही है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा की, "साल 2015 वोल्वो ट्रक्स कोरीया के लिए बहुत सफल रहा। कोरियन यूनिट का वोल्वो ग्रूप की सफलता में बड़ा हिस्सा है।"

उन्होंने बढ़ती सेल्स को देखते हुए उम्मीद जताई की देश की मार्केट में वोल्वो का बड़ा हिस्सा होगा "हमारा साल 2020 का विज़न है, कोरियन मार्केट में 4000 से ज़्यादा कमर्शियल व्हीकल बेचना ," श्री लंडस्टेडट ने जानकारी दी।

उन का मानना है की कस्टमर सर्विस में बेहतरी मार्केट में ग्रोथ के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा, और इसी के साथ उन्होंने आश्वासन दिया की वह देश में सेल्स और कस्टमर टच पॉइंट नेटवर्क को और मज़बूत बनाएँगे। उन्होंने इस बात पर भी भरोसा करते हुए ज़ोर दिया की सफलता और मार्केट में सकारात्मक बदलाव जो साउथ कोरीया में देखने में आया है, उस को वह दुनिया भर की अन्य मार्केट्स में दोहराना चाहेंगे।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?