• शहर चुनें

वोल्वो ट्रक्स ने आई-शिफ्ट गियरबॉक्स टेक्नोलॉजी पर फोकस किया

Published On Apr 24, 2016By प्रशांत तलरेजा

वोल्वो दुनिया में एक बहुत जाना-माना हेवी ड्यूटी ट्रक मेकर है जो ऑटोमोबाइल सेगमेंट में सभी तरह की एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज काम में ले चुका है। वोल्वो ट्रक्स की आई-शिफ्ट ऑटोमेटेड मेनुअल गियरबॉक्स हेवी ड्यूटी ट्रक इंडस्ट्री में महान खोजों में से एक है। यह 12-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ओवरऑल फ्यूल इकोनॉमी को बढ़ाने, राइड एफिशियंसी तथा कंफर्ट को बढ़ाने वाली है। स्वीडन स्थित इस ट्रक मेकर ने हाल ही में इस परिष्कृत गियरबॉक्स सिस्टम शुरूआत कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए इस में क्रॉवलर गियर्स लगाए हैं। कंपनी भविष्य में इस शनदार आई-शिफ्ट टेक्नोलॉजी को लेकर काफी संभावनाएं हैं। वोल्वो ट्रक्स इंडिया कह चुकी है कि आई-शिफ्ट टेक्नोलॉजी पूरे देश में मौजूद माइनिंग कस्टमर्स से अच्छा रेस्पॉन्स प्राप्त कर रही है।

यह परिष्कृत गियरबॉक्स सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक गियर चैंजिंग तथा तथा मेनुअल गियर सलेक्शन वाले दोनों ऑप्शंस के साथ आता है। आई-शिफ्ट गियरबॉक्स वाले ट्रक में क्लच पेडल नहीं होते जो ड्राइवर को बर्डन में आसानी मुहैया कराते हैं। आई-शिफ्ट गियरबॉक्स सेंसेज में दिया गया गियर चेंजिंग साफ्टवेयर असामान्य तथा चढ़ाईयों पर प्रदर्शन को अच्छा करता है। इसके साथ ही इसकी मेंटीनेंश कॉस्ट भी कम है तथा ऑयल भी एक लंबे समय के बाद बदलना पड़ता है।

भारत में वोल्वो का एफएमएक्स 440 8x4 पहला ट्रक है जो आई-शिफ्ट ऑटोमेटेड मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रहा है। इस के लॉन्च से लेकर कंपनी पूरे देश में अब तक पिछले 12 महीनो के समयांतराल के दौरान 400 ट्रक्स बेच चुकी है। इस गियरबॉक्स सेटअप वाले ट्रक्स विशेषतौर पर यूरोपीयन मार्केट्स में बहुत प्रसिद्ध हैं।

वोल्वो इंडिया के प्रेसिडेंट पियेरे जीन वर्ज सोलोमन ने कहा कि “कंपनी भारत में आई-शिफ्ट टेक्नोलॉजी वाले और अधिक ट्रक्स जारी करने पर विचार कर रही है।”

वोल्वो इंडिया फिलहाल तीन विभिन्न तरह की रेंज में हेवी ड्यूटी ट्रक्स बेच रही है जिनमें एफएच, एफएम तथा एफएमएक्स शामिल है। इन में वोल्वो एफएच कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है तथा इसे ऑनरोड़ ऑपरेशंस के लिए बनाया गया है। नेक्सट-इन-लाइन एफएम सीरीज ट्रक्स एक फ्लेक्शिबल ऑल-राउंडर व्हीकल है जिसें कई तरह के कार्यो के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। वोल्वो के लिए एफएमएक्स भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रक है। यह पावरफुल तथा मोस्ट एफिशियंट ट्रक है जो कठिन परिस्थितियों में शानदार ड्राइविंग परफार्मेंस देने वाला है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?